ब्रह्मपुर में एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय का बुलडोजर स्वागत, जनता ने बरसाए फूल ..

घर-घर पहुंचकर विकास के अपने संकल्प को साझा कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर जनता का जनादेश मिला तो ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा.






                                         


  • छोटकी नैनीजोर में जेसीबी से हुई फूलों की वर्षा, ‘जय हुलास, जय विकास’ के नारों से गूंजा इलाका
  • जनसंपर्क अभियान के दौरान बोले हुलास पांडेय – “जनादेश मिला तो चार गुना तेजी से करूंगा विकास”

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर. ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के छोटकी नैनीजोर गाँव में शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय का स्वागत बेहद अनोखे अंदाज़ में किया गया. गाँव के युवाओं ने जेसीबी मशीन से फूलों की वर्षा कर उनका भव्य अभिनंदन किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान “जय हुलास, जय विकास” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

हुलास पांडेय इन दिनों लगातार जनसंपर्क अभियान में व्यस्त हैं. वे गाँव-गाँव जाकर जनता से मिल रहे हैं और घर-घर पहुंचकर विकास के अपने संकल्प को साझा कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर जनता का जनादेश मिला तो ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा.

हुलास पांडेय ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे. उन्होंने कहा, “जो काम पिछले दस वर्षों में राजद विधायक शंभूनाथ यादव नहीं कर पाए, उससे चार गुना तेजी से मैं विकास करूंगा.”

इस मौके पर गाँव के लोगों ने भी हुलास पांडेय के समर्थन में अपनी एकजुटता दिखाई. ग्रामीणों ने कहा कि वे क्षेत्र की नई उम्मीद हैं और इस बार ब्रह्मपुर में परिवर्तन की लहर साफ दिखाई दे रही है. स्थानीय लोगों ने भरोसा जताया कि हुलास पांडेय के नेतृत्व में ब्रह्मपुर का सर्वांगीण विकास निश्चित रूप से संभव होगा.













Post a Comment

0 Comments