कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने जीवन के हर क्षण को देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया था. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी देश को सशक्त नेतृत्व प्रदान किया.
- बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी ने आयोजित किया श्रद्धांजलि समारोह
- डॉ. मनोज पांडे बोले – राष्ट्रहित सर्वोपरि, इंदिरा गांधी का जीवन देश के लिए समर्पित था
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और लौह महिला इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर शुक्रवार को बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को याद किया.
कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने जीवन के हर क्षण को देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए समर्पित कर दिया था. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी देश को सशक्त नेतृत्व प्रदान किया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. मनोज पांडे ने कहा कि “इंदिरा गांधी जी ने हमें यह सिखाया कि राष्ट्रहित सबसे ऊपर होता है. उन्होंने जिस निडरता और दृढ़ संकल्प के साथ देश का नेतृत्व किया, वह हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है. आज हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज में समानता, न्याय और भाईचारे को मजबूत करना चाहिए.”
डॉ. पांडे ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी का योगदान सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए. उनके कार्य आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं.
कार्यक्रम में संजय कुमार पांडे, संजय कुमार दुबे, कुमकुम देवी, निर्मला देवी, अजय यादव, राजू यादव समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर इंदिरा गांधी के आदर्शों को नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.







.png)
.gif)







0 Comments