इटाढ़ी प्रखंड के वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र कुमार का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर ..

अंतिम संस्कार बक्सर मुक्तिधाम में किया गया, जहां उनके बड़े पुत्र निशांत कुमार ने मुखाग्नि दी. इस अवसर पर जिले के अनेक पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और उनके शुभचिंतक उपस्थित रहे. सभी की आंखें नम थीं और वातावरण गमगीन हो गया.


 





                                         




  • लंबी बीमारी के बाद पटना पीएमसीएच में ली अंतिम सांस
  • बक्सर मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार, जिलेभर के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

बक्सर. जिले के इटाढ़ी प्रखंड से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र कुमार के निधन की खबर से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. वे पिछले दो माह से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और पटना पीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले भर के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की.

उनका अंतिम संस्कार बक्सर मुक्तिधाम में किया गया, जहां उनके बड़े पुत्र निशांत कुमार ने मुखाग्नि दी. इस अवसर पर जिले के अनेक पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और उनके शुभचिंतक उपस्थित रहे. सभी की आंखें नम थीं और वातावरण गमगीन हो गया.

इस दुखद घटना पर सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

शोक व्यक्त करने वाले पत्रकारों में रामेश्वर प्रसाद वर्मा, मुखदेव राय, कुन्दन ओझा, जयमंगल पांडेय, अजय मिश्रा, अरविंद तिवारी, राकेश सिंह, मंगलेश तिवारी, रविशंकर श्रीवास्तव, डॉ शशांक शेखर, अविनाश उपाध्याय, धीरज वर्मा, धर्मेंद्र पाठक, बबलू उपाध्याय, जितेंद्र कश्यप, पुष्पेन्द्र पांडेय, प्रशांत राय, चन्द्रकान्त निराला, बजरंगी लाल, आलोक सिन्हा, अमित ओझा, गोलू मिश्रा, आलोक कुमार, सत्य प्रकाश पांडेय, अमित उपाध्याय, रवि मिश्रा, सुनील कुमार, चंद्र केतु पांडेय, राजेश कुमार, अमित चन्द्र श्रीवास्तव, गोल्डी वर्मा, सत्येंद्र चौबे, अरुण सिंह, मुश्ताक हुसैन उर्फ बंटी, गोलू सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, गुलशन सिंह, पंकज पांडेय, सुमंत सिंह, उमेश पांडेय, विमल कुमार, मृत्युंजय सिंह, विनोद कुमार, विष्णु दत्त द्विवेदी, गिरीश द्विवेदी, ओंकार नाथ मिश्रा, आशुतोष सिंह, पंकज कमल, मनीष मिश्रा, शंकर पांडेय, शुभनारायण पाठक, राजेश तिवारी, अशोक सिंह, दिलीप ओझा, प्रेमनाथ दूबे, सुबोध सिंह, गिरधारी लाल अग्रवाल, निशांत श्रीवास्तव, रंजीत पांडेय, मो. मोइन, श्रीकांत दूबे, सत्येन्द्र यादव, अशोक कुमार, विकास पांडेय, अनिल ओझा, अरुण विक्रांत, सुजीत कुमार, संतोष ओझा, मनोज सिंह, अजय सिंह, बासुकी नाथ पांडेय, नवीन पाठक, प्रमोद चौबे, पंकज भारद्वाज, कपीन्द्र किशोर, अफगान खान, सुधीर सिन्हा, ज्ञानेंद्र सोनी, गीतांजलि राजेश मिश्र, शैलेन्द्र राजू, राजकुमार ठाकुर, विश्वम्भर मिश्रा, प्रतिमा भारद्वाज, जितेंद्र मिश्रा, अजय राय, संजय उपाध्याय, सुंदर लाल, रविंद्र दूबे, रजनीकांत दूबे, चुन्नू चौबे, अशोक कुमार, मनीष कुमार और बादल कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.

इसी क्रम में इटाढ़ी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संजय पाठक, इटाढ़ी पीएचसी प्रभारी डॉ. श्रीनिवास उपाध्याय, बसपा प्रत्याशी (राजपुर विधानसभा) लालजी राम, भाजपा नेत्री पूनम रविदास, कीर्तन पाठक, कमलेश पाठक, अजीत केशरी, सत्यपाल पाठक और सत्यप्रकाश केशरी सहित जिले के अनेक जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी पत्रकार जितेन्द्र कुमार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके जाने से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.










Post a Comment

0 Comments