मामा जी महाराज की जीवनी पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया. इस अवसर पर राजेंद्र देवाचार्य जी महाराज, महंत राजाराम बाबा और अन्य संतों ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया.

- मालियों और श्रीराम-लक्ष्मण की हंसी–ठिठोली ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
- पुस्तक लोकार्पण और भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नया बाजार स्थित श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में रविवार को सिय–पिय मिलन महोत्सव के छठे दिन पुष्प वाटिका प्रसंग का मनोहारी मंचन किया गया. धनुष यज्ञ में भाग लेने पहुंचे प्रभु श्रीराम जब गुरु विश्वामित्र के पूजन हेतु फूल लेने वैदेही वाटिका पहुंचे, तो वहां उपस्थित मालियों ने हंसी–ठिठोली करते हुए उन्हें रोक लिया. मालियों की शर्त थी कि पहले मिथिला और जनक नंदनी की जय बोली जाए. राम-लक्ष्मण ने काफी देर तक इस पर सहमति नहीं जताई, लेकिन अंततः मालियों की जिद के आगे श्रीराम को मिथिला व जनक नंदनी की जय बोलनी पड़ी. इस पूरे प्रसंग ने पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया.
जैसे ही जयघोष गूंजा, पूरा पंडाल जय जय श्री सीताराम के उद्घोष से गूंज उठा. मालियों की भूमिका का नेतृत्व आश्रम के महंत राजाराम बाबा ने किया, जबकि अन्य कलाकारों ने भी ऐसा अद्भुत प्रदर्शन किया कि दर्शकों को लगा मानो वे स्वयं त्रेतायुग की पुष्प वाटिका में उपस्थित हों. आयोजन खाकी बाबा सरकार के 56वें निर्वाण दिवस की स्मृति में आयोजित किया गया. मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के समय खाकी बाबा का आशीर्वाद रहा, जो आज भी सबको उन्नति की ओर प्रेरित करता है.
मंच से मामा जी महाराज की जीवनी पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया. इस अवसर पर राजेंद्र देवाचार्य जी महाराज, महंत राजाराम बाबा और अन्य संतों ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया. समष्टि भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं और संतों ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य अनुभव किया. देशभर से आए भक्तों ने कहा कि यहां आकर ऐसा प्रतीत होता है कि मामा जी महाराज आज भी कण–कण में विराजमान हैं.
पूरे आश्रम परिसर में पुष्प वाटिका प्रसंग के दौरान वातावरण मिथिला धाम जैसा प्रतीत हो रहा था. वैदेही वाटिका का सुन्दर सजीव चित्रण, कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुति और लयबद्ध संवाद—सबने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया. सोमवार को हल्दी मटकोड़ और धनुष यज्ञ के साथ भगवान श्रीराम की भव्य बारात शहर में निकलेगी, जिसके स्वागत को लेकर शहरवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.





.png)
.gif)







0 Comments