कहा कि दिवंगत पत्रकार का शांत स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा प्रेरणा देती रहेगी. उनके निधन से पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है.
विधायक, पूर्व विधायक, संगठन प्रतिनिधि और सैकड़ों पत्रकार हुए भावुक
दिवंगत पत्रकार की निष्ठा, सरल स्वभाव और सेवाभाव को किया याद
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के वरिष्ठ पत्रकार के अचानक निधन से पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है. हृदयाघात से हुए निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों में गहरा दुःख व्याप्त हो गया तथा शोक संवेदनाओं का आयोजन किया गया. दिवंगत पत्रकार लंबे समय तक एक दैनिक अखबार में सरकुलेशन इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे और अपनी निष्ठा तथा जिम्मेदारी के लिए जाने जाते थे.
दिवंगत पत्रकार का अंतिम संस्कार बक्सर मुक्तिधाम में किया गया, जहां उनके पुत्र बिट्टू सिंह ने मुखाग्नि दी. इस अवसर पर जिले के अनेक पत्रकार, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. शमशान घाट पर डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह, पूर्व विधायक मुन्ना तिवारी मौजूद रहे और उन्होंने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. इसके अलावा सदर विधायक आनंद मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भवन, भाजपा नेता उमाशंकर राय, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, वर्तमान जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार, दुर्गेश उपाध्याय ‘विद्रोही’ तथा अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की.
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत पत्रकार ने अखबार के लिए वर्षों तक ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवा दी. चौबे ने परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.
जिले के वरिष्ठ और युवा पत्रकारों की लंबी सूची ने भी शोक संवेदना प्रकट की. इनमें रामेश्वर प्रसाद वर्मा, मुखदेव राय, कुन्दन ओझा, जयमंगल पांडेय, अजय मिश्रा, अरविंद तिवारी, राकेश सिंह, मंगलेश तिवारी, रविशंकर श्रीवास्तव, डॉ शशांक शेखर, अविनाश उपाध्याय, धीरज वर्मा, धर्मेंद्र पाठक, बबलू उपाध्याय, जितेंद्र कश्यप, पुष्पेन्द्र पांडेय, प्रशांत राय, चन्द्रकान्त निराला, बजरंगी लाल, आलोक सिन्हा, अमित ओझा, गोलू मिश्रा, आलोक कुमार, सत्य प्रकाश पांडेय, अमित उपाध्याय, रवि मिश्रा, सुनील कुमार, चंद्र केतु पांडेय, राजेश कुमार, अमित चन्द्र श्रीवास्तव, गोल्डी वर्मा, सत्येंद्र चौबे, अरुण सिंह, मुश्ताक हुसैन बंटी, गोलू सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, गुलशन सिंह, पंकज पांडेय, सुमंत सिंह, उमेश पांडेय, विमल कुमार, मृत्युंजय सिंह, विनोद कुमार, विष्णु दत्त द्विवेदी, गिरीश द्विवेदी, ओंकार नाथ मिश्रा, आशुतोष सिंह, पंकज कमल, मनीष मिश्रा, शंकर पांडेय, शुभनारायण पाठक, राजेश तिवारी, अशोक सिंह, दिलीप ओझा, प्रेमनाथ दूबे, सुबोध सिंह, गिरधारी लाल अग्रवाल, निशांत श्रीवास्तव, रंजीत पांडेय, मो. मोइन, श्रीकांत दूबे, सत्येन्द्र यादव, अशोक कुमार, विकास पांडेय, अनिल ओझा, अरुण विक्रांत, सुजीत कुमार, संतोष ओझा, मनोज सिंह, अजय सिंह, बासुकी नाथ पांडेय, नवीन पाठक, प्रमोद चौबे, पंकज भारद्वाज, कपीन्द्र किशोर, अफगान खान, सुधीर सिन्हा, ज्ञानेंद्र सोनी, गीतांजलि राजेश मिश्र, शैलेन्द्र राजू, राजकुमार ठाकुर, विश्वम्भर मिश्रा, प्रतिमा भारद्वाज, जितेंद्र मिश्रा, अजय राय, संजय उपाध्याय, सुंदर लाल, रविंद्र दूबे, रजनीकांत दूबे, चुन्नू चौबे, अशोक कुमार, मनीष कुमार और बादल कुमार शामिल हैं.
सभी ने कहा कि दिवंगत पत्रकार का शांत स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा प्रेरणा देती रहेगी. उनके निधन से पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है.






.png)
.gif)







0 Comments