मोबाइल चालू होते ही उस पर कॉल आया, जिसमें यात्री ने खुद को मोबाइल का वास्तविक धारक बताया. उन्होंने बताया कि वे हाजीपुर से चेन्नई की यात्रा पर थे और रास्ते में ट्रेन में उनका मोबाइल चोरी हो गया था.
- संदिग्ध नाबालिक के पास से बरामद हुआ एंड्राइड फोन
- कॉल आने पर उजागर हुई मोबाइल मालिक की असली पहचान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सतर्कता एक सराहनीय उदाहरण बन गई जब आरपीएफ टीम ने एक संदिग्ध नाबालिक के पास से एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया. जांच में पता चला कि नाबालिक ने फोन का सिम कार्ड निकाल दिया था, जिससे उसकी पहचान छिपाई जा सके.
उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिम कार्ड को मोबाइल में डालकर फोन ऑन किया. मोबाइल चालू होते ही उस पर कॉल आया, जिसमें यात्री ने खुद को मोबाइल का वास्तविक धारक बताया. उन्होंने बताया कि वे हाजीपुर से चेन्नई की यात्रा पर थे और रास्ते में ट्रेन में उनका मोबाइल चोरी हो गया था.
उपनिरीक्षक ने यात्री को सूचित किया कि वह अपने किसी परिचित या रिश्तेदार के माध्यम से मोबाइल के दस्तावेज और पहचान पत्र भेज दें, जिसके बाद फोन उन्हें सौंप दिया जाएगा. आरपीएफ की इस ईमानदार और त्वरित कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है.







.png)
.gif)







0 Comments