ब्रह्मपुर कांड में तीन दोषियों को उम्रकैद, चौथा अभियुक्त फरार ..

इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हमले में ब्रह्मपुर निवासी रामाशंकर प्रसाद (पिता–विश्वनाथ प्रसाद) को सिर में गंभीर चोट लगी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें PMCH, पटना भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इसी संबंध में दयाशंकर प्रसाद द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.





                                         




- जमीन विवाद में हुए हमले में घायल की मौत, अदालत ने सुनाया फैसला
- तीनों दोषियों पर 302/149 और 307/149 में सजा, अर्थदंड भी लगाया गया

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ब्रह्मपुर क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर हुए हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु के मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंचम संजीत कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को महत्वपूर्ण फैसला सुनाया. अदालत ने संजय तिवारी, उमाशंकर तिवारी और ध्रुव तिवारी को हत्या के मामले में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास तथा 10,000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई. वहीं, धारा 307/149 में तीनों को सात वर्ष का कारावास और 10-10 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया.

फैसला सुनाए जाने के समय चौथा अभियुक्त भीम तिवारी अदालत में उपस्थित नहीं हुआ. अनुपस्थित रहने पर न्यायालय ने उसे फरार घोषित करते हुए उसके विरुद्ध वारंट जारी करने का आदेश दिया.

मामला क्या था?

अपर लोक अभियोजक शेषनाथ सिंह के अनुसार, घटना उस समय की है जब अभियुक्तगण सूचक की जमीन पर चहारदीवारी बना रहे थे. इसका विरोध करने पर विवाद बढ़ा और आरोपितों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. हमले में ब्रह्मपुर निवासी रामाशंकर प्रसाद (पिता–विश्वनाथ प्रसाद) को सिर में गंभीर चोट लगी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें PMCH, पटना भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इसी संबंध में दयाशंकर प्रसाद द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

न्यायालय में साक्ष्य और कार्यवाही भी

मामले में कुल 9 गवाहों की गवाही अदालत में प्रस्तुत की गई. प्राथमिकी में कुल 8 अभियुक्त नामजद थे. सुनवाई के दौरान दो अभियुक्तों की मृत्यु हो चुकी थी. शेष बचे चार अभियुक्तों में से तीन को अदालत ने उपलब्ध साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर दोषी करार दिया, जबकि चौथा अभियुक्त भीम तिवारी वारंट जारी होने के बाद भी फरार बताया जा रहा है.

न्यायालय के इस निर्णय से पीड़ित पक्ष में संतोष व्यक्त किया गया है.










Post a Comment

0 Comments