बताया कि दो दिन पहले तेज रफ्तार कंटेनर ने एक अधेड़ महिला को टक्कर मार दी थी. हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
- चुरामनपुर फोरलेन पर दो दिन पहले हुई दुर्घटना, अधेड़ महिला की हालत नाजुक
- ट्रक जब्त, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर फोरलेन पर दो दिन पहले हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई अधेड़ महिला अब भी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. पुलिस लगातार उसकी पहचान व परिजनों की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. घटना के बाद महिला को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसका इलाज चल रहा है.
औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दो दिन पहले तेज रफ्तार कंटेनर ने एक अधेड़ महिला को टक्कर मार दी थी. हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना में शामिल कंटेनर को जब्त कर लिया गया है और चालक की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, लेकिन उसकी पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति तस्वीरों या अन्य माध्यमों से इस महिला को पहचानता हो, तो तत्काल बक्सर पुलिस से संपर्क करें. इससे उसके परिजनों को सूचित करने और उचित देखभाल सुनिश्चित करने में मदद मिल सकेगी.
पुलिस का कहना है कि महिला की पहचान स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. परिवार तक जल्द से जल्द सूचना पहुंचाने के लिए थाना पुलिस और ग्रामीण लगातार सहयोग कर रहे हैं.







.png)
.gif)







0 Comments