फ्लिपकार्ट देगी 20 युवाओं को नौकरी, बक्सर में गुरुवार को लगेगा रोजगार शिविर ..

चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 15,000 रुपये से 20,000 रुपये तक वेतन के साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. नौकरी के ये पद पूरी तरह से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोले गए हैं.

 





                                         





  • मैट्रिक पास युवक-युवतियों की होगी चयन प्रक्रिया
  • सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिया जाएगा बायोडाटा व प्रमाणपत्र

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर सामने आया है. प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वावधान में आगामी गुरुवार 04 दिसंबर 2025 को संयुक्त श्रम भवन, बक्सर (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर) में रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में प्रसिद्ध कंपनी फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड प्रतिभाग कर रही है और कुल 20 अभ्यर्थियों को नौकरी प्रदान की जाएगी.

सूत्रों के अनुसार 18 से 40 वर्ष के बीच की आयु वाले मैट्रिक उत्तीर्ण युवक-युवतियों का चयन डिलीवरी बॉय पद पर किया जाएगा. कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक बक्सर में ही कार्यस्थल निर्धारित है तथा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 15,000 रुपये से 20,000 रुपये तक वेतन के साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. नौकरी के ये पद पूरी तरह से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोले गए हैं.

प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि इच्छुक आवेदक 04 दिसंबर 2025 को संयुक्त श्रम भवन, बक्सर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच पहुंचकर जॉब कैम्प में भाग ले सकते हैं. उन्होंने आवेदकों से अपील की है कि वे अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और बायोडाटा अवश्य लेकर आएं. साथ ही उन्होंने युवाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.











Post a Comment

0 Comments