सूचना देने की बात से नाराज़ होकर दूसरे पक्ष के लोग मंगलवार दोपहर दोबारा दुकान पहुँचे, जहाँ विवाद एक बार फिर बढ़ गया और दोनों ओर से मारपीट होने की नौबत आ गई. इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति की ओर से रासायनिक पदार्थ फेंका गया.

- सोहर के सिविल लाइन मोहल्ले में दोपहर में अचानक बढ़ा तनाव
- चार युवक सदर अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के सिविल लाइन मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर मुखबिरी के शक को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते–देखते विवाद में बदल गई. आरोप है कि हाथापाई के दौरान किसी ने रासायनिक पदार्थ फेंक दिया, जिससे चार युवक झुलस गए. सभी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है. घटना की जानकारी होते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया.
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन मोहल्ले में सतीश वर्मा सोने–चांदी की दुकान चलाते हैं. सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उनके दुकान के पास छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने पर कुछ लोग वहां से हट गए थे. इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जिसे लेकर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी थी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक सूचना देने की बात से नाराज़ होकर दूसरे पक्ष के लोग मंगलवार दोपहर दोबारा दुकान पहुँचे, जहाँ विवाद एक बार फिर बढ़ गया और दोनों ओर से मारपीट होने की नौबत आ गई. इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति की ओर से रासायनिक पदार्थ फेंका गया. इसमें युवकों बिट्टू रजक, माही वर्मा, आदित्य सिंह और राज चौहान प्रभावित हुए. चारों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों से अलग–अलग बयान लिए. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से व्यक्तिगत विवाद चल रहा था. मारपीट के दौरान रासायनिक पदार्थ फेंके जाने की बात सामने आई है. घटनास्थल की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.





.png)
.gif)








0 Comments