कार्यक्रम में लगभग 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित किए गए. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के ऐसे वर्ग तक मदद पहुंचाना था जिनके पास पर्याप्त रहने और ओढ़ने के साधन नहीं हैं.
- रोटरी क्लब ने समाज के जरूरतमंदों के लिए विशेष कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया
- रात में कठिन परिस्थितियों के बावजूद अभियान सफल, अगले चरण में चौसा और डुमरांव में भी किया जाएगा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सर्दियों की कड़क ठंड में रोटरी क्लब द्वारा असहाय और बेघरों के लिए विशेष कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग 200 जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित किए गए. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के ऐसे वर्ग तक मदद पहुंचाना था जिनके पास पर्याप्त रहने और ओढ़ने के साधन नहीं हैं.
इस अभियान में निर्मल कुमार सिंह, रमाशंकर सचिव, साहिल भाई अध्यक्ष, डॉ. दिलशाद रोटरेक्ट, राहुल, मनीष कुमार और अन्य सहयोगियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. रोटरी अध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान को रात में करना आसान नहीं होता, लेकिन इसका असर समाज पर गहरा होता है.
दान कर्ताओं को उनके इस नेक और समाजोपयोगी कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया. अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस पहल को अगले चरण में चौसा और डुमरांव में भी आयोजित किया जाएगा, ताकि और अधिक जरूरतमंदों तक मदद पहुंच सके.
रोटरी क्लब के इस अभियान ने समाज में गर्मजोशी और मानवीय सहयोग की मिसाल पेश की है, जो ठंड के मौसम में लोगों के लिए सहारा साबित होगी.





.png)
.gif)







0 Comments