जिले के 28 हजार से ज्यादा खाताधारियों के 9.65 करोड़ रुपये लौटाएंगे बैंक, 19 दिसंबर को समाहरणालय में लगेगा दावा शिविर

19 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे नवनिर्मित सभागार, समाहरणालय बक्सर में आउटरीच कार्यक्रम और दावा सुविधा शिविर आयोजित किया जाएगा. इसमें खाताधारक या उनके उत्तराधिकारी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना दावा प्रस्तुत कर सकेंगे. 





                                         




  • बैंकों और बीमा कंपनियों में पड़े निष्क्रिय खातों की राशि लौटाने के लिए जिले में बड़ा अभियान
  • उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आउटरीच कार्यक्रम, अधिकारियों द्वारा प्रत्यक्ष मार्गदर्शन उपलब्ध

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन और नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” (Your Money, Your Right) के तहत बक्सर जिले में 28 हजार से अधिक लोगों के निष्क्रिय खातों में पड़े 9.65 करोड़ रुपये लौटाए जाने जा रहे हैं. यह अभियान अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों की बिना दावा वाली जमा राशि को खोजकर उन्हें वापस प्रदान करना है.

जिला अग्रणी प्रबंधक बक्सर सतीश कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों में 28166 निष्क्रिय खाते हैं, जिनमें फंसी राशि जांच प्रक्रिया के बाद वास्तविक खाताधारकों के खाते में लौटाई जाएगी.

इसी उद्देश्य से 19 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे नवनिर्मित सभागार, समाहरणालय बक्सर में आउटरीच कार्यक्रम और दावा सुविधा शिविर आयोजित किया जाएगा. इसमें खाताधारक या उनके उत्तराधिकारी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना दावा प्रस्तुत कर सकेंगे, और दावा की जांच के बाद राशि लौटाई जाएगी.

शिविर में उप विकास आयुक्त बक्सर, वरीय उप समाहर्त्ता बैंकिंग बक्सर, भारतीय रिजर्व बैंक पटना के अधिकारी और जिले के सभी बैंकों, बीमा कंपनियों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो दावेदारों को प्रत्यक्ष मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेंगे.










Post a Comment

0 Comments