खेल महोत्सव का शुभारंभ परेड निरीक्षण, अनुशासित मार्च पास्ट और रंगारंग नृत्य प्रस्तुति से हुआ. छात्राओं ने भारतीय शास्त्रीय और पाश्चात्य नृत्य शैलियों के अद्भुत संगम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसकी अतिथियों और अभिभावकों ने मुक्त कंठ से सराहना की.
- ग्रैंड एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन छात्रों की ड्रिल, योग और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं ने मोहा मन
- टैगोर हाउस बना ओवरऑल चैंपियन, अभिभावकों और अतिथियों ने सराहा विद्यालय का सर्वांगीण विकास मॉडल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थित फाउंडेशन स्कूल द्वारा आयोजित ग्रैंड एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 का दूसरा दिवस जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के संयुक्त सहयोग से अत्यंत उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक जज़्बा, टीमवर्क और आत्मविश्वास की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरमैन बक्सर कैमरून निशा रहीं. विशिष्ट अतिथियों में बबन सिंह, श्रवण तिवारी, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी, समाजसेवी एवं सुधारक प्रकाश पांडेय तथा प्रख्यात सॉफ्टवेयर इंजीनियर आयुष रंजन शामिल रहे. इसके अलावा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य एवं विद्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही. फाउंडेशन स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार त्रिगुण और जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के प्राचार्य डॉ जे आर चौधरी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया.
कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के अभिभावकों ने भी बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की. खेल महोत्सव का शुभारंभ परेड निरीक्षण, अनुशासित मार्च पास्ट और रंगारंग नृत्य प्रस्तुति से हुआ. छात्राओं ने भारतीय शास्त्रीय और पाश्चात्य नृत्य शैलियों के अद्भुत संगम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसकी अतिथियों और अभिभावकों ने मुक्त कंठ से सराहना की.
इसके बाद कक्षा 6 और 7 के छात्रों द्वारा योग जागरूकता ड्रिल, कक्षा 8 के छात्रों द्वारा सूर्य नमस्कार प्रदर्शन तथा कक्षा 8, 9 और 11 की छात्राओं द्वारा ड्रिल डांस प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का समापन कक्षा 6 और 7 की छात्राओं की फिटनेस अवेयरनेस ड्रिल से हुआ, जिसने स्वस्थ जीवन का सशक्त संदेश दिया.
दूसरे सत्र में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, हर्डल रेस और रिले रेस सहित विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. दिन का समापन सीनियर वर्ग के छात्रों की 800 मीटर दौड़ के साथ हुआ.
भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता एवं प्रतिभागी छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंतिम परिणामों में टैगोर हाउस ने 271 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब अपने नाम किया, विवेकानंद हाउस 186 अंकों के साथ उपविजेता रहा, जबकि कलाम हाउस ने 149 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. सुभाष हाउस ने 148 अंकों के साथ उत्कृष्ट खेल भावना और टीमवर्क का परिचय दिया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय केवल अकादमिक उत्कृष्टता का केंद्र नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है. ऐसे आयोजनों से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित होता है, जो उन्हें भविष्य में समाज को सकारात्मक दिशा देने में सहायक बनाता है.
अभिभावक अपने बच्चों को मैदान में संघर्ष करते, जीतते-हारते देख भावनात्मक रूप से जुड़े नजर आए. मैदान में केवल खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावक भी मानो उनके साथ खेल रहे हों. सभी अतिथियों ने विद्यालय के इस प्रयास की जमकर सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, ऑफिस स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ, कॉलेज प्रोफेसर्स एवं पटना ब्रांच के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया.





.png)
.gif)
















0 Comments