फाउंडेशन स्कूल, बक्सर में वार्षिक खेल समारोह 2025 का रंगारंग आगाज़ ..

एनसीसी कैडेट्स और हाउस कंटिंजेंट्स ने आकर्षक मार्च-पास्ट कर अनुशासन और तालमेल की अद्भुत मिसाल पेश की. मुख्य अतिथि एडीएम बक्सर और विशिष्ट अतिथि महिला थाना की एसएचओ सुनंदा ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए खेल समारोह का उद्घाटन किया और बच्चों के उत्साह की प्रशंसा की.

 




                                         




  • - मशाल दौड़ और मार्च-पास्ट ने बढ़ाया उत्साह
  • - एडीएम बक्सर और महिला थाना की एसएचओ सुनंदा ने किया उद्घाटन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : फाउंडेशन स्कूल, बक्सर में 12 दिसंबर 2025 को वार्षिक खेल समारोह 2025 का प्रथम दिवस बेहद उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया. दो दिवसीय इस महाउत्सव के पहले दिन विद्यालय प्रांगण में बच्चों की ऊर्जा, प्रतिभा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रेरणादायक मशाल दौड़ के साथ हुई. मशालधारी छात्र द्वारा पूरे मैदान का चक्कर लगाने का दृश्य शांति, एकता और खेल भावना का प्रतीक बन गया. इसके बाद एनसीसी कैडेट्स और हाउस कंटिंजेंट्स ने आकर्षक मार्च-पास्ट कर अनुशासन और तालमेल की अद्भुत मिसाल पेश की. मुख्य अतिथि एडीएम बक्सर और विशिष्ट अतिथि महिला थाना की एसएचओ सुनंदा ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए खेल समारोह का उद्घाटन किया और बच्चों के उत्साह की प्रशंसा की.

दिनभर 100 मीटर दौड़, रिले रेस, गुब्बारा दौड़, मेंढक छलांग सहित कई रोमांचक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं. नन्हे-मुन्ने बच्चों की भागीदारी ने माहौल को और भी ज्यादा उत्साहपूर्ण बना दिया. यह फाउंडेशन स्कूल का 14वाँ वार्षिक आयोजन था, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में कड़ी मेहनत, सामूहिकता, दृढ़ता और कभी हार न मानने की भावना को विकसित करना है.

अभिभावकों ने विद्यालय के इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया. विजेताओं को पदक एवं ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं और पूरे परिसर में उल्लास का वातावरण बन गया. मंच संचालन करने वाले एंकर, सहयोगी कर्मचारी और अध्यापकगण ने बेहतरीन टीमवर्क का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

फाउंडेशन स्कूल सदैव शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में नए मानक स्थापित करता रहा है. खेलों का महत्व बताते हुए विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और संतुलन विकसित करते हैं. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और वार्षिक खेल समारोह 2025 का प्रथम दिन सफलता के साथ संपन्न हुआ.










Post a Comment

0 Comments