मेंटेनेंस के कारण 27 दिसंबर को पांडेय पट्टी फीडर की बिजली रहेगी बाधित ..

27 दिसंबर को दिन के 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पांडेय पट्टी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी. इस दौरान लाइन मेंटेनेंस और आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे.


 




                                         






  • 33 किलोवाट तारों की मरम्मत के लिए दो घंटे तक नहीं होगी आपूर्ति
  • कनीय अभियंता अतुल यादव ने उपभोक्ताओं से पहले ही जरूरी काम निपटाने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ठंड के मौसम में उपभोक्ताओं को सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मेंटेनेंस कार्य तेज किया गया है. इसी क्रम में 27 दिसंबर को 33 किलोवाट बिजली तारों की मरम्मत की जाएगी, जिसके कारण पांडेय पट्टी फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी.

कनीय अभियंता अतुल यादव ने जानकारी दी कि 27 दिसंबर को दिन के 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पांडेय पट्टी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी. इस दौरान लाइन मेंटेनेंस और आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे, ताकि भविष्य में किसी तरह की तकनीकी खराबी या दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके.

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली कटौती से पूर्व पानी की टंकी भर लें और अपने आवश्यक कार्य 11 बजे से पहले ही निपटा लें, जिससे असुविधा से बचा जा सके. बिजली विभाग का कहना है कि यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, ताकि ठंड के मौसम में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बनी रहे.










Post a Comment

0 Comments