बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट : नेपाल पर आरा की जीत, आज गाजीपुर के साथ खिताबी मुकाबला ..

मध्यांतर से पहले दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागकर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. मध्यांतर के बाद आरा की टीम ने रणनीतिक खेल का परिचय देते हुए लगातार दबाव बनाया और दो शानदार गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया. 

मैच का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि




                                         






  • दूसरे सेमीफाइनल में आरा ने नेपाल को 3-1 से हराकर फाइनल में बनाई जगह
  • 26 दिसंबर को जोगीबीर बाबा खेल मैदान में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में आयोजित बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आरा की टीम ने नेपाल को 3-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत के साथ ही खिताबी मुकाबले में आरा की भिड़ंत गाजीपुर की टीम से तय हो गई है, जो गुरुवार को खेला जाएगा.

बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल और आरा की टीमों के बीच शुरुआत से ही कड़ा संघर्ष देखने को मिला. दोनों टीमों ने तेज रफ्तार और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. मध्यांतर से पहले दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागकर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. मध्यांतर के बाद आरा की टीम ने रणनीतिक खेल का परिचय देते हुए लगातार दबाव बनाया और दो शानदार गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया. निर्धारित समय तक नेपाल की टीम वापसी नहीं कर सकी और आरा ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.

मैच के दौरान खिलाड़ियों की बेहतरीन पासिंग, फुर्ती और सटीक गोल ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. हर गोल पर दर्शकों की तालियों और नारों से पूरा मैदान गूंज उठा और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

मैच का उद्घाटन बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह, पूर्व सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुना तिवारी एवं मुख्य आयोजक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज सिंह, डुमरांव विधायक राहुल सिंह, व्यवसायी हेमंत सिंह एवं स्वयंम्बर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को किक मारकर किया.

इस अवसर पर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है. खेल से शारीरिक और मानसिक मजबूती के साथ अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों से छिपी प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हैं.

फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह एवं व्यवस्थापक रंजीत सिंह उर्फ फुड्डू सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों के लिए चाय, नाश्ता एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने जानकारी दी कि फाइनल मुकाबला गाजीपुर और आरा की टीमों के बीच खेला जाएगा.

मुख्य आयोजनकर्ता एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबू राजमोहन सिंह की जयंती के अवसर पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 5 लाख रुपये नकद एवं कप, जबकि उपविजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका मोहम्मद सलाम ने निभाई. सहायक रेफरी शशि कुमार सुमन, संतोष पांडेय, पप्पू कुमार सिंह एवं जनार्दन सिंह रहे. उद्घोषणा ब्रदर महान, मनीष उपाध्याय और आशुतोष पांडेय ने की.

इस अवसर पर परमा यादव जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि, अनिल सिंह जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, डॉ. श्रवण तिवारी, अनुराग पांडेय, अमित पांडेय भाजपा नेता, अविनाश पांडेय भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, धनंजय पांडेय, रूपेश दुबे, अनिरुद्ध सिंह कांग्रेस नेता, गोपाल पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, अनिल प्रताप सिंह, मोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments