शुरुआत में पुलिस को भी विश्वास नहीं हुआ कि एक साधारण व्यक्ति के खाते में इतनी बड़ी रकम आ सकती है, लेकिन मैसेज और बैंक एंट्री की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना बक्सर को सूचना भेजी.
पहले माना सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी, बाद में पुलिस और साइबर टीम की हुई एंट्री
बैंक ने खाता किया फ्रीज, भेजने वाले के स्रोत की पड़ताल शुरू
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक हलवाई के खाते में अचानक 600 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम आ गई. खाते में रकम दिखने के बाद घबराए हलवाई ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और साइबर टीम जांच में जुट गई, वहीं बैंक ने खाते को तुरंत फ्रीज कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के जितेंद्र साह गांव में एक छोटी दुकान चलाते हैं और लगन के मौसम में हलवाई का काम करते हैं. शनिवार सुबह वे अपनी खराब पड़ी बाइक बनवाने के लिए 200 रुपए निकालने गांव के ही फिनो बैंक सीएसपी पर पहुंचे. उन्हें पूरा भरोसा था कि उनके खाते में 478 रुपए 20 पैसे पड़े हैं और वहीं से 200 रुपए निकालकर बाइक की मरम्मत करा देंगे.
लेकिन बैलेंस चेक करते ही सीएसपी संचालक और जितेंद्र साह दोनों के होश उड़ गए. स्क्रीन पर खाते में दिखाई दी राशि — 600,00,00,478.20 रुपए. पहले दोनों को सॉफ्टवेयर गड़बड़ी का भ्रम हुआ, लेकिन तीन–चार बार मैसेज और स्क्रीन रीफ्रेश करने के बाद भी रकम वही दिखाई दी. इसके बाद सीएसपी संचालक ने सतर्कता दिखाते हुए खाते को तुरंत फ्रीज करवा दिया.
शनिवार को पूरे दिन यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना रहा. ग्रामीणों से सलाह लेने के बाद रविवार सुबह जितेंद्र साह सीधे तिलक राय के हाता थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष पूजा कुमारी को पूरे घटना क्रम की जानकारी दी. शुरुआत में पुलिस को भी विश्वास नहीं हुआ कि एक साधारण व्यक्ति के खाते में इतनी बड़ी रकम आ सकती है, लेकिन मैसेज और बैंक एंट्री की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना बक्सर को सूचना भेजी.
साइबर पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है. ट्रांजैक्शन का स्रोत, भेजने वाले का खाता, आईपी एड्रेस, सर्वर लॉग और बैंकिंग सिस्टम की तकनीकी खामियों की जांच जारी है. फिलहाल बैंक ने खाते को सुरक्षित रखते हुए किसी भी प्रकार के लेनदेन पर रोक लगा दी है.
घटना के बाद जितेंद्र साह दहशत में हैं. उन्होंने कहा, "इतना पैसा देखकर अच्छा तो लगता है, लेकिन डर भी लगा कि कहीं कोई मुसीबत न आ जाए, इसलिए तुरंत पुलिस को सूचना दे दी." साइबर टीम ने उन्हें किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक से दूर रहने की सलाह दी है.
बड़का राजपुर में यह मामला पिछले 24 घंटों से चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है. लोग मोबाइल मैसेज और बैंक स्टेटमेंट की तस्वीरें देखने के लिए जितेंद्र के घर पहुंच रहे हैं. अब सबकी निगाहें साइबर जांच की रिपोर्ट और 600 करोड़ की इस रहस्यमयी रकम के असली स्रोत पर टिकी हुई हैं.






.png)
.gif)







0 Comments