वीडियो : युवक को मारी गोली, गर्दन में फंसी, बेहतर इलाज के लिए रेफर ..

उसी दौरान गांव के ही एक अन्य युवक ने अचानक गोली चला दी. गोली सीधे देव प्रकाश की गर्दन में लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें रघुनाथपुर CHC पहुंचाया. इसके बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया.






                                         





- ग्रामीणों ने तुरंत पहुंचाया रघुनाथपुर CHC, फिर सदर अस्पताल रेफर
- गर्दन में फंसी गोली, पुलिस जांच में जुटी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बगेन गोला थाना क्षेत्र के पिपराढ़ गांव में दरवाजे के समीप एक युवक को गोली मार दी गई, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक को पहले रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां से भी बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, गांव के देव प्रकाश गोंड कहीं जा रहे थे. उसी दौरान गांव के ही एक अन्य युवक ने अचानक गोली चला दी. गोली सीधे देव प्रकाश की गर्दन में लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें रघुनाथपुर CHC पहुंचाया. इसके बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया.

सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रहे चिकित्सक डॉक्टर सौरभ राय ने बताया कि गोली गर्दन में फंसी हुई है और स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही बगेन गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है और मामले की जानकारी बगेन पुलिस को दे दी गई है. बगेन पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments