बताया कि यह सौभाग्य लगभग 25 वर्षों के बाद गया जी को प्राप्त हुआ है, जहां दक्षिण बिहार प्रांत का 67वां अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. यह अधिवेशन संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- गया जी में 25 वर्षों बाद मिलेगा प्रांत अधिवेशन की मेजबानी का गौरव
- राष्ट्र निर्माण, छात्र कल्याण और शिक्षा सुधार पर होगी व्यापक मंथन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर नगर इकाई की ओर से 67वें दक्षिण बिहार प्रांत अधिवेशन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय, बक्सर परिसर में गया जी में आयोजित होने वाले प्रांत अधिवेशन के निमित्त पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवेशन प्रमुख विवेक पांडेय ने की, जबकि संचालन कॉलेज अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने किया.
इस अवसर पर उपस्थित जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही प्रत्येक वर्ष आगामी कार्ययोजना को लेकर व्यापक स्तर पर मंथन करती है, जिसे अधिवेशन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने बताया कि यह सौभाग्य लगभग 25 वर्षों के बाद गया जी को प्राप्त हुआ है, जहां दक्षिण बिहार प्रांत का 67वां अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. यह अधिवेशन संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है.
वहीं नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि एबीवीपी के प्रांत अधिवेशन में राष्ट्र निर्माण, छात्र कल्याण, शिक्षा सुधार के साथ-साथ समसामयिक सामाजिक मुद्दों पर गंभीर और सकारात्मक चर्चा होती है. अधिवेशन के माध्यम से छात्र हितों से जुड़े प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाते हैं और आने वाले वर्ष की दिशा तय की जाती है.
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. सभी ने अधिवेशन को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया और अधिक से अधिक छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया.
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह, जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम, राहुल कुमार, अभिनंदन मिश्रा, हिमांशु कश्यप, आदित्य सिंह, ऋषि नंदन दुबे, रोहित मिश्रा, शुभांकित पांडेय, प्रकाश पाठक, संजीत यादव, दिव्यांशु मिश्र, सौरभ चौबे, सुधांशु ओझा, रौशन पांडेय, शशांक पाठक, अजीत कुमार सिंह, उज्ज्वल चौबे, अमन कुमार, विभाग छात्रा प्रमुख अंशिका सिंह, हिमानी कुमारी, पूनम कुमारी, काजल कुमारी, तपस्या कुमारी और हरिवंशी अनीता उपस्थित रहीं.





.png)
.gif)







0 Comments