वीडियो : प्रताप सागर मेथोडिस्ट अस्पताल में सबसे पहले मना क्रिसमस, नाट्य मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन ..

कहा कि करीब 2000 वर्षों से क्रिसमस का पर्व मनाया जाता रहा है और मेथोडिस्ट अस्पताल में भी पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से यह उत्सव निरंतर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.





                                         

  • प्रभु यीशु के जन्म का सजीव मंचन, शांति और प्रेम का दिया गया संदेश
  • नफरत को प्रेम से ही हराया जा सकता है: डॉ. आर.के. सिंह

बक्सर टॉप न्यूज़,  बक्सर : क्रिसमस का पावन त्योहार पूरे विश्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन जिले में इसकी शुरुआत सबसे पहले प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पताल परिसर में हुई. मंगलवार को क्रिसमस डे के आगाज के अवसर पर यहां प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित भव्य नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम के माध्यम से शांति, भाईचारा और सेवा का संदेश दिया गया, जो क्रिसमस का मूल भाव है.

नाट्य मंचन के दौरान देवदूतों का धरती पर अवतरण, नवजात शिशु का अभिनंदन, उपहार लेकर प्रभु के दर्शन को आते राजा और आम लोगों की श्रद्धा से भरी प्रस्तुतियों ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया. प्रभु यीशु के जन्म के दृश्य के समय पूरा हॉल शांत हो गया और केवल मंच से आती आवाजें सभी को उस पावन क्षण से जोड़ती नजर आईं. पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने प्रभु के जन्म की पूरी कथा को प्रभावशाली ढंग से मंच पर उतार दिया.

इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के. सिंह ने क्रिसमस संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म धरती पर शांति, भाईचारे और सेवा के लिए हुआ था. समाज में प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनाना ही क्रिसमस का सबसे बड़ा संदेश है. नफरत को केवल प्रेम से ही समाप्त किया जा सकता है.

कार्यक्रम में गीत-संगीत की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी. कार्यक्रम के निर्देशक प्रदीप कुमार ने प्रभु यीशु के जन्म की कथा साझा करते हुए बताया कि मैरी और जोसेफ बेथलेहम की ओर जा रहे थे. रास्ते में भारी भीड़ और कठिन परिस्थितियों के बीच उन्होंने एक तबेले में रात गुजारी, जहां प्रभु यीशु का जन्म हुआ और आकाश में एक सुंदर तारा दिखाई दिया.

इसके साथ ही बुधवार 25 दिसंबर को मेथोडिस्ट अस्पताल प्रताप सागर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के आम और खास लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दीं. डॉ. आर.के. सिंह ने कहा कि करीब 2000 वर्षों से क्रिसमस का पर्व मनाया जाता रहा है और मेथोडिस्ट अस्पताल में भी पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से यह उत्सव निरंतर श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.

कार्यक्रम के सफल संचालन में मो. इफ्तेखार की महत्वपूर्ण भमिका रही. कार्यक्रम में डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह, राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला, सांसद सुधाकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन सहित पंचायती राज के कई जनप्रतिनिधि और जिले के नामचीन चिकित्सक उपस्थित रहे. इनमें डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. पी.के. पांडेय, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. शिखा राय, डॉ. विमल प्रसाद, डॉ. राजेश्वर कुमार सिंह, डॉ. एस.एन. उपाध्याय, डॉ. साकार सिंह, डॉ. हरेंद्र राय प्रमुख रूप से शामिल रहे.

इसके अलावा संजय सिंह, प्रदीप शरण, धर्मेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, जगनारायण यादव, कपिल मुनि सिंह, धीरेंद्र सिंह, सीताराम सिंह, चंदन कुमार और ज्योतिष राम की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही. कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक गुड्डू पाठक ने अपनी गायन प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं नृत्य प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी यादगार बना दिया.

वीडियो : 














Post a Comment

0 Comments