बैनर व पंपलेट के साथ सड़कों पर उतरा नशा-विरोधी अभियान ..

बताया कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य को कमजोर करता है और पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति व सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी गंभीर नकारात्मक प्रभाव डालता है. 

जागरूकता अभियान के दौरान संस्था के सदस्य




                                         






  • बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन ने युवाओं से संवाद कर बताए नशे के दुष्परिणाम
  • 02 जनवरी को किला मैदान में नशा-विरोधी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : समाज को नशा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन द्वारा रविवार, 28 दिसंबर 2025 को शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर नशा-विरोधी स्ट्रीट अवेयरनेस अभियान चलाया गया. अभियान के तहत बैनर और पंपलेट के माध्यम से आम लोगों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के प्रति जागरूक किया गया.

फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने अभियान के दौरान आम नागरिकों से सीधा संवाद किया. विशेष रूप से युवाओं और कामकाजी वर्ग को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई. स्वयंसेवकों ने बताया कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य को कमजोर करता है और पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति व सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी गंभीर नकारात्मक प्रभाव डालता है. पंपलेट के माध्यम से नशा छोड़ने के लिए उपलब्ध परामर्श, सहायता और मार्गदर्शन से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई.

फाउंडेशन के निदेशक राम नारायण ने कहा कि नशा आज समाज की एक गंभीर चुनौती बन चुका है, जिससे निपटने के लिए केवल कानून नहीं, बल्कि निरंतर जागरूकता, शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आगामी 02 जनवरी 2026 को किला मैदान, बक्सर में नशा-विरोधी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य रचनात्मक माध्यमों के जरिए नशा-विरोधी संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. इसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आम नागरिक भी भाग ले सकते हैं.

अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने फाउंडेशन की पहल की सराहना की और नशा-मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के निदेशक राम नारायण के साथ अजय कुमार, विनोद कुमार, राहुल जायसवाल, लल्लू केशरी, काजू कुमार समेत अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.








Post a Comment

0 Comments