प्रतिनिधिमंडल ने दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पटना से डीडीयू के बीच रेलकर्मियों के लिए एकमात्र बक्सर रेल अस्पताल की बदहाल स्थिति को प्रमुखता से उठाते हुए इसकी जानकारी दी.
रेलयात्री कल्याण समिति ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा दानापुर मंडल की समस्याओं का ज्ञापन
रेल मंत्रालय तक मांगें पहुंचाने का किया गया अनुरोध
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलयात्री कल्याण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह से उनके पैतृक गांव धरौली में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने दानापुर रेल मंडल अंतर्गत पटना से डीडीयू के बीच रेलकर्मियों के लिए एकमात्र बक्सर रेल अस्पताल की बदहाल स्थिति को प्रमुखता से उठाते हुए इसकी जानकारी दी.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बक्सर रेल अस्पताल वर्तमान में अत्यंत जर्जर अवस्था में है. अस्पताल में न तो पर्याप्त संख्या में डॉक्टर हैं और न ही अस्पताल कर्मियों की उपलब्धता है. जांच की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. एक्स-रे और सिटी स्कैन जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, जबकि बरसात के दिनों में अस्पताल भवन की छत टपकती है. इस स्थिति को गंभीर बताते हुए प्रतिनिधिमंडल ने अत्याधुनिक तकनीक और सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस नए रेल अस्पताल के निर्माण की मांग रखी.
इसके अलावा बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने के कार्य में तेजी लाने और स्टेशन परिसर में महर्षि विश्वामित्र की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई. डुमरांव स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस के नियमित ठहराव, टुड़ीगंज स्टेशन पर टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस तथा पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर के ठहराव और रघुनाथपुर स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस व काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव को सुनिश्चित करने की मांग भी रखी गई.
प्रतिनिधिमंडल में ओमप्रकाश सिंह, दीनेश्वर सिंह, सोनु उपाध्याय, कमलेश सिंह, उमेश कुमार सिंह, अभिजीत सिंह, भुपेंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल रहे. प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि स्वास्थ्य मंत्री के माध्यम से रेल मंत्रालय तक इन गंभीर समस्याओं को पहुंचाया जाएगा और शीघ्र समाधान की दिशा में ठोस पहल होगी.





.png)
.gif)







0 Comments