कंबल वितरण तथा भंडारे के साथ संपन्न हुआ बाबू राजमोहन सिंह जयंती समारोह ..

कहा कि इस आयोजन पर श्री हनुमान जी महाराज और कुलदेवी माता कराती की दिव्य कृपा सदैव बनी रहती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता, सकारात्मकता और सेवा भाव को मजबूत करते हैं.




                                         





  • धरौली धाम में श्रद्धा, सेवा और संस्कृति का दिखा संगम
  • जनप्रतिनिधियों और सामाजिक लोगों की रही उल्लेखनीय उपस्थिति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वर्गीय बाबू राजमोहन सिंह की 82वीं जन्म जयंती के अवसर पर धरौली धाम में आयोजित समारोह कंबल वितरण तथा भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुआ. फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के बाद शनिवार को आयोजित यह अंतिम कार्यक्रम आस्था, सेवा और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बनकर सामने आया.

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां एक दिन पूर्व से ही शुरू हो गई थीं. हनुमंत कुटिर, धरौली धाम में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें नामी भोजपुरी और भजन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया और विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

समारोह में पूर्व डुमरांव विधायक राहुल सिंह, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह, विधायक मिथिलेश तिवारी, राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, भाजपा नेता इंद्रजीत बहादुर सिंह, प्रदीप राय, कतवारू सिंह, राजू सिंह, छोटे सिंह, भाजपा नेत्री शीला त्रिवेदी, डॉ रमेश सिंह, अमित सिंह, हेमंत सिंह, अरुण सिंह, सुधीर सिंह, तेजप्रताप सिंह, अमित पांडेय, भरत प्रधान, सुरेश सिंह, बंटी शाही, श्रवण तिवारी, रामनाथ तिवारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में राजनीतिक और सामाजिक लोग मौजूद रहे.

मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस आयोजन पर श्री हनुमान जी महाराज और कुलदेवी माता कराती की दिव्य कृपा सदैव बनी रहती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता, सकारात्मकता और सेवा भाव को मजबूत करते हैं तथा युवाओं को खेल और सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने का कार्य करते हैं.

सिंह परिवार और धरौली वासियों ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी. आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि यह समारोह खेल, भक्ति और सामाजिक सेवा का एक समग्र उत्सव बनकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.










Post a Comment

0 Comments