त्योहारों के दौरान व्यापारियों के आग्रह पर प्रशासन ने अस्थायी रूप से निर्माण कार्य रुकवाया था, ताकि बाजार प्रभावित न हो, लेकिन त्योहार समाप्त होने के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका.
![]() |
| सड़क पर जारी निर्माण कार्य |
- 1.30 करोड़ रुपये का टेंडर होने के बाद भी 25 प्रतिशत काम कर संवेदक ने रोक दिया था निर्माण
- चुनाव के बाद निरीक्षण, पटना में विभागीय अफसरों से बातचीत के बाद मिली हरी झंडी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले डुमरांव शहर की मुख्य सड़क, जो लंबे समय से बदहाली और गड्ढों के कारण लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई थी, अब फिर से सुर्खियों में है. विधायक राहुल कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद महीनों से ठप पड़ा सड़क जीर्णोद्धार कार्य दोबारा शुरू करा दिया गया है. सड़क की जर्जर हालत ने आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों और वाहन चालकों की दिक्कतें बढ़ा दी थीं.
जानकारी के अनुसार, करीब 1.30 करोड़ रुपये की लागत से सड़क मरम्मत का टेंडर अगस्त महीने में जारी किया गया था. शुरुआती चरण में संवेदक द्वारा काम शुरू किया गया, लेकिन लगभग 25 प्रतिशत कार्य के बाद निर्माण अचानक बंद कर दिया गया. अधूरे काम के चलते सड़क की स्थिति और खराब होती चली गई. जगह-जगह गड्ढे और टूटी सतह लोगों के लिए रोजमर्रा की समस्या बन गई थी. त्योहारों के दौरान व्यापारियों के आग्रह पर प्रशासन ने अस्थायी रूप से निर्माण कार्य रुकवाया था, ताकि बाजार प्रभावित न हो, लेकिन त्योहार समाप्त होने के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका. हालात बिगड़ने पर संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई, फिर भी सड़क की हालत में सुधार नहीं हुआ.
चुनाव संपन्न होने के अगले ही दिन विधायक राहुल कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और सड़क का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य ठप होने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा और शीघ्र समाधान के निर्देश दिए. इसके बाद विधायक पटना पहुंचे, जहां उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर डुमरांव की सड़क की स्थिति को गंभीरता से उठाया.
विभागीय स्तर पर की गई जांच में स्पष्ट हुआ कि यह टेंडर केवल सड़क की रिपेयरिंग के लिए है, न कि नई सड़क निर्माण के लिए. विधायक राहुल सिंह ने बताया कि वर्तमान टेंडर के तहत मरम्मत कार्य पूरा कर सड़क को तीन से चार महीने तक चलने लायक बनाया जाएगा. साथ ही, स्थायी समाधान के लिए नई और मजबूत सड़क के निर्माण हेतु अलग से नया टेंडर लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
विधायक के निर्देश के बाद सड़क की दोबारा नापी शुरू हो चुकी है और निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है. यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए डायवर्जन और ट्रैफिक नियंत्रण के निर्देश भी दिए गए हैं. काम दोबारा शुरू होते ही स्थानीय लोगों और व्यापारियों में राहत की उम्मीद जगी है. डुमरांववासियों को भरोसा है कि विधायक राहुल कुमार सिंह की सक्रिय पहल से जल्द ही शहर को जर्जर सड़क से निजात मिलेगी.





.png)
.gif)







0 Comments