डुमरांव के प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी व समाजसेवी विष्णु ठाकुर का निधन, शोक संवेदनाओं का लगा तांता..

उन्होंने शिक्षा, खेल और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया. क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ वह नए और उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सदैव सक्रिय रहते थे और उन्हें प्रोत्साहित करते थे. 

 

दिवंगत विष्णु ठाकुर की फाइल इमेज 




                                         







  • रविवार दोपहर हृदय घात से 50 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
  • श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा समेत कई गणमान्य रहे मौजूद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव क्षेत्र से एक दुखद समाचार सामने आया है. डुमरांव के प्रख्यात क्रिकेटर, समाजसेवी और 11 स्टार संस्था के क्रिकेट खिलाड़ी विष्णु ठाकुर का रविवार दिन में करीब 3.00 बजे हृदय घात से निधन हो गया. वह 50 वर्ष के थे. उनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही खेल जगत और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.

विष्णु ठाकुर डुमरांव के प्रतिष्ठित विद्यालय राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के सचिव भी थे. उन्होंने शिक्षा, खेल और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया. क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ वह नए और उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सदैव सक्रिय रहते थे और उन्हें प्रोत्साहित करते थे. क्षेत्र में क्रिकेट को मजबूत आधार देने में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा.

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोग 

सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार ने बताया कि स्वर्गीय विष्णु ठाकुर बेहद मिलनसार और हरदिल अजीज व्यक्ति थे. वह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. उनके सरल स्वभाव, सहयोगी भावना और सकारात्मक सोच के कारण समाज में उनकी अलग पहचान थी.

उनके निधन पर डुमरांव नगर में शोक का माहौल है. बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. हर वर्ग के लोगों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया. इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई.

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा के साथ-साथ दिलीप शर्मा, मनोज तिवारी, रिंकू चौबे, आशुतोष राय, फूलन यादव, जमुना प्रसाद, अरविंद चौरसिया, कमल चौरसिया, गुड्डू सिंह, रविशंकर श्रीवास्तव, ब्रह्मा ठाकुर सहित खेल, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

विष्णु ठाकुर अपने पीछे शोक संतप्त पत्नी, एक पुत्र, एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की.








Post a Comment

0 Comments