रविशंकर बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, चक्की गांव में खुशी की लहर ..

उनके परिवार में देशसेवा की परंपरा पहले से रही है. उनके बड़े भाई सुशील यादव भारतीय नौसेना में सेवाएं दे रहे हैं, जिससे घर का माहौल अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से जुड़ा रहा है. 





                                         




  • एनडीए से चयन के बाद कठिन प्रशिक्षण, परिवार और जिले का बढ़ाया मान
  • ग्रामीण परिवेश से निकलकर देशसेवा तक का प्रेरक सफर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चक्की प्रखंड अंतर्गत एक गांव से निकलकर एक होनहार युवक ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि के बाद गांव में उत्साह और गर्व का माहौल है.

चक्की प्रखंड के चक्की लक्ष्मण डेरा गांव निवासी रविशंकर यादव ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया है. उनकी इस सफलता से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे बक्सर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. गांव में लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं.

रविशंकर यादव के पिता तिलेश्वर यादव और माता फूलवंती देवी हैं. उनके परिवार में देशसेवा की परंपरा पहले से रही है. उनके बड़े भाई सुशील यादव भारतीय नौसेना में सेवाएं दे रहे हैं, जिससे घर का माहौल अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से जुड़ा रहा है.

रविशंकर ने प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल से मैट्रिक तथा डीएवी स्कूल, पटना से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद पटना में रहकर उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की. कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम रहा कि वर्ष 2021 में उनका चयन एनडीए में हुआ. लंबे और कठिन प्रशिक्षण के बाद शनिवार को उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त हुआ.

इस संबंध में उनके चाचा एवं सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अमित यादव ने बताया कि रविशंकर की सफलता से पूरा चक्की गांव गर्व महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं.

अपनी सफलता पर रविशंकर यादव ने इसका श्रेय माता-पिता, बड़े भाई और पूरे परिवार को दिया. उन्होंने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए वे प्रतिदिन करीब 15 घंटे पढ़ाई करते थे. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने पर सफलता अवश्य मिलती है.










Post a Comment

0 Comments