बक्सर में सड़क चौड़ीकरण फिर शुरु सिंडिकेट–ज्योति प्रकाश चौक तक पेड़ कटाई की अनुमति और अतिक्रमण बना बाधा ..

सड़क किनारे मौजूद स्थायी अतिक्रमण और पेड़ों की कटाई से जुड़े मामलों के कारण काम बीच में ही रुक गया था. अब दोबारा निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया गया है, हालांकि सिंडिकेट से ज्योति प्रकाश चौक तक का हिस्सा अभी भी प्रमुख समस्याओं से घिरा हुआ है.




                                         





  • स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया के बाद शुरू हुआ काम, बीच में अतिक्रमण और विवादों से ठप पड़ा था निर्माण
  • गोलंबर से सिंडिकेट तक तेज रफ्तार से चल रहा कार्य, आगे वन विभाग की अनुमति और अतिक्रमण हटना जरूरी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर क्षेत्र में गोलंबर से सिंडिकेट होते हुए ज्योति प्रकाश चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है. लंबे समय से लंबित इस परियोजना को स्वीकृति मिलने और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य पहले शुरू हुआ था, लेकिन सड़क किनारे मौजूद स्थायी अतिक्रमण और पेड़ों की कटाई से जुड़े मामलों के कारण काम बीच में ही रुक गया था. अब दोबारा निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया गया है, हालांकि सिंडिकेट से ज्योति प्रकाश चौक तक का हिस्सा अभी भी प्रमुख समस्याओं से घिरा हुआ है.

फिलहाल गोलंबर से सिंडिकेट तक सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी हटाने, गिट्टी भरने और चौड़ीकरण से जुड़ा कार्य तेज गति से चल रहा है. इस हिस्से में डिवाइडर बनाए जाने की योजना है, ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके. लेकिन सिंडिकेट से ज्योति प्रकाश चौक तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान पुरानी अड़चनें अब भी बनी हुई हैं. सड़क किनारे मौजूद पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र अब तक नहीं मिल पाया है, जिसके कारण इस हिस्से में निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सका है.

इसके अलावा सड़क किनारे बने स्थायी अतिक्रमण भी निर्माण कार्य में बड़ी बाधा बने हुए हैं. पूर्व में अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उनका दायरा बताया गया था, लेकिन अभी तक अधिकांश लोगों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. निर्माण एजेंसी का कहना है कि जब तक सड़क की पूरी चौड़ाई खाली नहीं होती, तब तक कार्य को गति देना मुश्किल है. निर्माण क्षेत्र में आने वाले एक सरकारी विद्यालय को प्रशासन द्वारा पहले ही खाली करा लिया गया है और उसे हटाने की प्रक्रिया जारी है.

योजना के अनुसार गोलंबर से सिंडिकेट तक सड़क के बीच डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा, जबकि सिंडिकेट से ज्योति प्रकाश चौक तक बिना डिवाइडर के सड़क चौड़ीकरण किया जाना है. इसके साथ ही नए बस स्टैंड के पास एक गोलंबर का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज और बाईपास रोड से आने वाले वाहनों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो. बस स्टैंड के समीप मृत नहर पर नई पुलिया का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि चौड़ीकरण का कार्य आसानी से पूरा हो सके.

मामले में एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द ही दोबारा शुरू की जाएगी. अंचल अधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि निर्माण कार्य में और देरी न हो. वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने कहा कि गोलंबर से सिंडिकेट तक काम तेजी से चल रहा है. वन विभाग से पेड़ कटाई की अनुमति मिलते ही सिंडिकेट से ज्योति प्रकाश चौक तक भी निर्माण कार्य को गति दी जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अड़चनें दूर होते ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा.











Post a Comment

0 Comments