सिलेंडर लीकेज से घर में आग, ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टला ..

बताया कि प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में लीकेज माना जा रहा है. सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और किसी तरह आग को फैलने से रोका.




                                         


  • देर रात हुई घटना से गांव में अफरातफरी, ग्रामीणों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
  • कपड़े और अनाज जलने से परिवार को क्षति, नुकसान का आकलन जारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीती देर रात गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण एक घर में आग लग गई. इस घटना में घरेलू सामान जल गया, जबकि एक युवती झुलस गई. ग्रामीणों की तत्परता से घर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटका नुआंव गांव की है. यहां साधु शरण कुशवाहा के पुत्र 40 वर्षीय मिथलेश कुशवाहा के घर में रात करीब 2:00 बजे अचानक आग भड़क उठी. आग की चपेट में आकर घर में रखे कपड़े और अनाज जल गए.

इस अगलगी की घटना में घर में मौजूद एक युवती झुलस गई. परिजनों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए युवती को बाहर निकाला और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. घटना के समय गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया था.

स्थानीय निवासी विमल राय ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में लीकेज माना जा रहा है. सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और किसी तरह आग को फैलने से रोका.

घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी गई है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. गनीमत रही कि समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा घटना और भी गंभीर रूप ले सकती थी.











Post a Comment

0 Comments