टाइब्रेकर के रोमांच में गाजीपुर बना चैंपियन, शेरशाह सूरी फुटबॉल खिताब पर जमाया कब्जा ..

चौसा खेल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में बक्सर और गाजीपुर की मजबूत टीमों के बीच शुरुआत से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली. मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और हर पास, हर टैकल पर तालियों और नारों की गूंज सुनाई देती रही.

जीत के बाद शील्ड के साथ विजेता टीम




                                         







  • चौसा खेल मैदान में खचाखच भरे दर्शकों के बीच बक्सर को 4-2 से हराया
  • निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी, आखिरी पल तक सांस रोक देने वाला मुकाबला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा खेल मैदान पर आयोजित चार दिवसीय शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया. निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी के बाद टाइब्रेकर में गाजीपुर की टीम ने संयम और सटीकता का शानदार परिचय देते हुए बक्सर को 4-2 से पराजित कर शेरशाह सूरी फुटबॉल खिताब अपने नाम कर लिया. रोमांच, संघर्ष और खेल भावना से भरपूर इस मुकाबले ने अंतिम सीटी तक दर्शकों को सीट से बांधे रखा.

शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को फाइनल मुकाबले के साथ हुआ. चौसा खेल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में बक्सर और गाजीपुर की मजबूत टीमों के बीच शुरुआत से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली. मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और हर पास, हर टैकल पर तालियों और नारों की गूंज सुनाई देती रही.

मैच की शुरुआत के साथ ही बक्सर की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. पहले हाफ में बक्सर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और तेज पासिंग के जरिए गाजीपुर की रक्षा पंक्ति को बार-बार चुनौती दी. इसी दबाव का नतीजा रहा कि बक्सर ने पहला गोल दागकर बढ़त बना ली. गोल के बाद मैदान में मौजूद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

हालांकि बढ़त मिलने के बाद भी बक्सर की टीम ने रक्षात्मक खेल तक खुद को सीमित नहीं रखा. दूसरी ओर गाजीपुर की टीम ने बराबरी के लिए लगातार प्रयास किए, लेकिन बक्सर की मजबूत रक्षा पंक्ति और गोलकीपर ने कई खतरनाक हमलों को नाकाम कर दिया. पहले हाफ के अंत तक बक्सर की टीम 1-0 की बढ़त बनाए रखने में सफल रही.

दूसरे हाफ में गाजीपुर की टीम बदले हुए तेवर के साथ मैदान पर उतरी. खिलाड़ियों के हौसले बुलंद थे और हर मूव में जीत की भूख साफ नजर आ रही थी. गाजीपुर ने लगातार आक्रमण करते हुए बक्सर की रक्षा पंक्ति पर दबाव बनाना शुरू किया. कई बार बक्सर के गोलपोस्ट पर खतरा मंडराया, लेकिन अंतिम क्षणों तक बराबरी नहीं हो सकी.

शील्ड के साथ उप विजेता टीम 

मैच के अंतिम मिनटों में गाजीपुर को आखिरकार सफलता मिल ही गई. एक सटीक और शानदार मूव के जरिए गाजीपुर ने गोल दागकर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इस गोल के साथ ही मैदान का माहौल पूरी तरह बदल गया और दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. निर्धारित समय समाप्त होने तक स्कोर नहीं बदला और मुकाबला टाइब्रेकर में चला गया.

टाइब्रेकर में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने जबरदस्त संयम और सटीक निशानेबाजी का परिचय दिया. गाजीपुर ने अपने चार मौके भुनाए, जबकि बक्सर की टीम दो मौके चूक गई. अंततः 4-2 से जीत दर्ज करते हुए गाजीपुर ने शेरशाह सूरी फुटबॉल शील्ड पर कब्जा जमा लिया.

फाइनल मुकाबले का उद्घाटन डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में हुआ. मुख्य अतिथि मास्टर सैयद कमाल, समाजसेवी फैजुल्ला अंसारी, डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. रामबचन यादव एवं थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे का संदेश दिया.

अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और उनमें अनुशासन, टीम भावना तथा शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं. फाइनल मुकाबले का सफल संचालन रेफरी पप्पू कुमार सिंह ने किया. आयोजन को सफल बनाने में प्रो. रमेशचंद श्रीवास्तव, इंजीनियर नितेश उपाध्याय, अधिवक्ता रामलखन पाल, डॉ. सुनील सिंह यादव, रामशीष सिंह, पंकज सिंह, समसुद्दीन, रिजवान खान, रामजीत गोंड़ सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की अहम भूमिका रही.











Post a Comment

0 Comments