पुराना भोजपुर में रात की बड़ी चोरी, छत के रास्ते घर में घुसे चोर ..

जानकारी मिलते ही परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए. घटना के बाद परिवार के सदस्यों में गहरी निराशा है. 

जांच करती पुलिस टीम 
 




                                         






  • चार लाख रुपये नकद और शादी के लिए रखे सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े चोर
  • डॉग स्क्वायड सक्रिय, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के पुराना भोजपुर गांव में सोमवार रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में दहशत फैला दी. नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के उतर टोला स्थित अरुण रजक और सोनू रजक के घर उस समय चोरी हुई, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. मंगलवार सुबह जब परिजनों की नींद खुली, तो घर का नजारा देखकर वे हैरान रह गए.

पीड़ित परिवार के अनुसार, चोर बगल के मकान की छत के सहारे उनके घर में दाखिल हुए. इसके बाद कमरे में रखे बक्से को छत और सीढ़ी तक ले जाकर तोड़ा गया. बक्से में रखे नकद रुपये और कीमती आभूषण निकालकर चोर फरार हो गए. चोरी के बाद घर के अंदर सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था, जिससे साफ जाहिर होता है कि वारदात पूरी योजना के साथ की गई.

परिजनों ने बताया कि चोरी में करीब चार लाख रुपये नकद के अलावा सोने-चांदी के वे आभूषण शामिल हैं, जो शादी के लिए जमा किए गए थे. जानकारी के अनुसार, अरुण रजक की शादी आगामी अप्रैल माह में होनी है. शादी की तैयारियों को लेकर घर में काफी समय से नकद राशि और गहनों की व्यवस्था की जा रही थी, जिसे चोरों ने अपना निशाना बना लिया.

सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए. घटना के बाद परिवार के सदस्यों में गहरी निराशा है. परिजनों का कहना है कि इस चोरी से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक पीड़ा भी झेलनी पड़ रही है.

घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने घर के आसपास के रास्तों, छतों और संभावित प्रवेश मार्गों की जांच की. साथ ही परिजनों से पूछताछ कर चोरी गए सामान की सूची तैयार की गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के इलाकों में जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है.

इधर, इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है. लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है.











Post a Comment

0 Comments