केसठ बाजार फायरिंग मामले में ताजा अपडेट, निकाली गई गोली, घायल युवक आइसीयू में भर्ती ..

हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने केसठ बाजार में सब्जी खरीदने गए युवक को गोली मार दी थी. गोली युवक के सीने में लगी थी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा.




                                         




- डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर शरीर से निकाली गोली, हालत अब भी नाजुक
- फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज, नकाबपोश हमलावरों की तलाश तेज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ बाजार में शुक्रवार की देर शाम हुई फायरिंग की घटना को लेकर आज ताजा जानकारी सामने आई है. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक के शरीर से डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल ली है. फिलहाल युवक आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

शुक्रवार की देर शाम करीब 8 बजे हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने केसठ बाजार में सब्जी खरीदने गए युवक को गोली मार दी थी. गोली युवक के सीने में लगी थी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा. घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई थी और दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर दी थीं.

घायल युवक को परिजनों द्वारा तुरंत आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने जांच के बाद ऑपरेशन कर युवक के शरीर से गोली निकाल ली. अधिक खून बह जाने के कारण उसकी हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है.

इस मामले में एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि घायल युवक के शरीर से गोली निकाल ली गई है. फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है. उसके फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

घायल युवक की पहचान नवानगर थाना क्षेत्र के बसदेवां गांव निवासी भृगुनाथ दुबे के 24 वर्षीय पुत्र प्रिंस दुबे के रूप में की गई है. युवक ने पुलिस को बताया कि किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है और वह घटना के वक्त अकेले सब्जी खरीदने बाजार गया था.

फिलहाल पुलिस नकाबपोश अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के बाद से केसठ बाजार और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है.











Post a Comment

0 Comments