पशुपालकों को अब उनके ही प्रखंड में मिलेगी सेवाएं, मोबाइल नंबर के साथ चिकित्सकों की सूची जारी ..

जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक प्रखंड में अलग-अलग चिकित्सकों की तैनाती की गई है, जिनके मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं ताकि पशुपालक सीधे संपर्क कर सकें और समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकें.





                                         





  • जिला पशुपालन पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों के लिए नियुक्त चिकित्सकों के नाम एवं संपर्क नंबर किए सार्वजनिक
  • आपात स्थिति में पशुपालक सीधे चिकित्सकों से कर सकेंगे संपर्क, उपचार और टीकाकरण में मिलेगी सुविधा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : समाहरणालय बक्सर के जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संख्या 340 दिनांक 03 दिसंबर 2025 के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के लिए पशु चिकित्सकों की सूची जारी कर दी गई है. जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक प्रखंड में अलग-अलग चिकित्सकों की तैनाती की गई है, जिनके मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं ताकि पशुपालक सीधे संपर्क कर सकें और समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकें.

इस सूची में बक्सर प्रखंड के लिए डॉ विजय कुमार सिंह (मोबाइल 7905508958), डॉ सतेन्द्र कुमार (मोबाइल 9905023029) और डॉ आशुतोष कुमार (मोबाइल 8986188825) उपलब्ध रहेंगे. डुमराँव प्रखंड के लिए डॉ राजेश कुमार द्विवेदी (7052666579), डॉ अमितेश कुमार (7543015515) और डॉ शम्भु शरण सिंह (6207178218) की तैनाती की गई है.

राजपुर प्रखंड में डॉ अभिषेक कुमार (6206472675), डॉ अजित कुमार सिन्हा (7485888774), डॉ मनोज कुमार भारती (9934545251) और डॉ देवेन्द्र कुमार रंजन (9709380401) को जिम्मेदारी दी गई है. नावानगर प्रखंड में डॉ ओंकार नाथ भास्कर (9883187063), जबकि चौसा प्रखंड में डॉ पंकज कुमार सिंह (9199465758) और रामपुर के लिए प्रभारी डॉ अजित कुमार सिन्हा (7485888774) उपलब्ध रहेंगे.

इटाढ़ी प्रखंड के लिए डॉ विपीन कुमार वरूण (9934528628) और डॉ अनिल कुमार (9162529901), सिमरी प्रखंड के लिए डॉ विकास रंजन (7087432363), डॉ शम्भु शरण (7260040212) और डॉ रविन्द्र भारती (6201819226) नियुक्त हैं. चक्की प्रखंड में सेवाएं डॉ अर्चना भारती (9473287289) देंगी.

इसके अतिरिक्त ब्रह्मपुर प्रखंड में डॉ सत्यपाल (9080487443) और बगेन के लिए डॉ परमबोद्य कुमार (9931021890) की तैनाती है, जबकि चौगाई में भी प्रभारी के रूप में डॉ परमबोद्य कुमार (9931021890) सेवाएं देंगे. केसठ प्रखंड की जिम्मेदारी डॉ शम्भु शरण सिंह (6207178218) को दी गई है.

जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि पशुपालकों को अक्सर इलाज और परामर्श के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता था. लेकिन अब प्रत्येक प्रखंड में चिंहित चिकित्सकों का संपर्क विवरण उपलब्ध होने से उपचार, परामर्श और टीकाकरण की सुविधा तेजी से मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस सूची से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पशुपालकों को विशेष लाभ मिलेगा और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद सुनिश्चित हो सकेगी.







Post a Comment

0 Comments