टुड़ीगंज में टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस और बक्सर में गुवाहाटी-बिकानेर एक्सप्रेस के ठहराव सहित रेल सुविधाओं में सुधार की मांग ..

प्रतिनिधिमंडल ने दानापुर मंडल में यात्रियों को हो रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों के समक्ष कई प्रमुख मांगें रखीं.





                                         







  • दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमंडल, स्टेशनों और पैसेंजर ट्रेनों की स्थिति सुधारने पर जोर
  • रेलयात्रियों की समस्याओं पर सकारात्मक आश्वासन, मासिक बैठक अनिवार्य करने की सहमति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दिनांक 02-12-2025 को रेलयात्री कल्याण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल दानापुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों से मिलकर रेलयात्रियों की समस्याओं से अवगत कराया और उनके शीघ्र समाधान की मांग की.

प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह, संगठन मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पी के पटेल और सुरेंद्र कुमार सिंह यादव पूर्व मुखिया शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने दानापुर मंडल में यात्रियों को हो रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों के समक्ष कई प्रमुख मांगें रखीं.

जिन वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की गई उनमें मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सिद्धार्थ सौरभ, वरीय मंडल वित प्रबंधक कुमार उदय और सहायक वाणिज्य प्रबंधक अभिषेक कुमार तिवारी शामिल थे. सभी अधिकारियों को यह आग्रह किया गया कि यात्रियों की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए.

मुख्य मांगों में दानापुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं की तत्काल बहाली, सभी पैसेंजर गाड़ियों के समयानुसार परिचालन, टुड़ीगंज स्टेशन पर टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने, बक्सर स्टेशन पर गुवाहाटी-बिकानेर एक्सप्रेस के ठहराव की व्यवस्था करने और रेलयात्री कल्याण समिति तथा रेल अधिकारियों के बीच मासिक बैठक अनिवार्य रूप से संचालित करना शामिल था.

अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया और समिति द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे संघर्षों की सराहना की. बैठक के बाद समिति ने उम्मीद जताई कि दानापुर रेल मंडल में यात्रियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे.








Post a Comment

0 Comments