UPSC–BPSC के मेन्स क्वालिफाइड स्टूडेंट्स के लिए बड़ा मौका: बक्सर में मिलेगी FREE रहने–पढ़ने की सुविधा ..

योजना के तहत 1000 रूपये प्रतिमाह, खाद्यान्त्र योजना के तहत 15 किलोग्राम अनाज प्रतिमाह और डिजिटल अध्ययन केंद्र, पुस्तकालय तथा अन्य सुविधाएं. यानी अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की आर्थिक बोझ के बिना तैयारी का सुनहरा अवसर मिलेगा. 





                                         








- डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में निःशुल्क आवासन, 1000 रूपये प्रतिमाह अनुदान और 15 किलो अनाज भी

- सिविल सेवा की तैयारी के लिए डिजिटल लाइब्रेरी, गाइडेंस व मेंटरशिप — आवेदन ऑनलाइन शुरु

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए खुशखबरी है. जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर एवं विभागीय निर्देश के आलोक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने UPSC, BPSC तथा अन्य राज्यों की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है. इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में रहने का मौका मिलेगा, जिसमें आवास से लेकर अध्ययन और आर्थिक सहायता तक की व्यवस्थाएं शामिल हैं.

कुल चार प्रमुख सुविधाएं प्रदान की जाएंगी —
निःशुल्क आवासन, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना के तहत 1000 रूपये प्रतिमाह, खाद्यान्त्र योजना के तहत 15 किलोग्राम अनाज प्रतिमाह और डिजिटल अध्ययन केंद्र, पुस्तकालय तथा अन्य सुविधाएं. यानी अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की आर्थिक बोझ के बिना तैयारी का सुनहरा अवसर मिलेगा.

अर्हता के अनुसार आवेदक को UPSC/BPSC/या अन्य राज्यों की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. साथ ही वह बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो तथा अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य हो. नामांकन के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है. इच्छुक अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता भी अनिवार्य है.

योजना के तहत छात्रावास के मेंटर प्रतिदिन सुबह और शाम कम से कम एक घंटा अन्य आवासित छात्रों को सिविल सेवा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. मतलब यहां रहने वाले छात्रों को न केवल पुस्तकालय और संसाधन मिलेंगे, बल्कि अनुभवी मेंटर्स से रणनीति और दिशा भी मिलेगी.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी https://scstonline.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.








Post a Comment

0 Comments