निरीक्षण के बाद सभी कमी–कमियों और समस्याओं से मंडल रेल प्रबंधक एवं वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने दी.
08 से 14 दिसंबर तक ट्रेनों और स्टेशनों में उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत व्यवस्थाओं की होगी बारीकी से जांच
समस्याओं की रिपोर्ट मंडल रेल प्रबंधक और वरीय अधिकारियों को सौंपेगी रेलयात्री कल्याण समिति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/पटना. दानापुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए 08 दिसंबर, दिन सोमवार से 14 दिसंबर, दिन रविवार तक व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. निरीक्षण के बाद सभी कमी–कमियों और समस्याओं से मंडल रेल प्रबंधक एवं वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि समिति की टीम पूरे सप्ताह अलग–अलग स्टेशनों और गाड़ियों में यात्रियों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की गहन जांच करेगी. निरीक्षण के दौरान यह देखा जाएगा कि किस स्टेशन पर सफाई व्यवस्था, पेयजल, प्रतीक्षालय, शौचालय, अनाउंसमेंट सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था और टिकटिंग से जुड़ी सेवाएं कितनी सुव्यवस्थित हैं. वहीं, ट्रेनों में भी सीटिंग सुविधा, समय पालन, कोचों की स्वच्छता, बिजली-पानी की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को मानक के अनुरूप उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं, इसका भी मूल्यांकन किया जाएगा.
इसके साथ ही ट्रेनों के परिचालन एवं समय-सारिणी का भी निरीक्षण कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल किया गया है. समिति की सेंट्रल कमेटी के पदाधिकारी तथा स्थानीय शाखा के पदाधिकारी संयुक्त रूप से इस अभियान में मौजूद रहेंगे. रेलयात्री कल्याण समिति की ओर से इस निरीक्षण कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना आवेदन के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक दानापुर को दे दी गई है.
रेलयात्री कल्याण समिति ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि है और निरीक्षण अभियान का उद्देश्य व्यवस्थाओं में सुधार लाना है, ताकि आम रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें.






.png)
.gif)







0 Comments