समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि : डीएम

कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समरसता और समानता का जो मार्ग दिखाया, वही मार्ग आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करता है. 






                                         





जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि

सामाजिक न्याय और समानता के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय संविधान के शिल्पकार और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार 06 दिसंबर 2025 को अंबेडकर चौक पर जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिले के अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने संविधान निर्माते को याद करते हुए उनके विचारों और योगदान को नमन किया.

इस मौके पर जिला पदाधिकारी बक्सर डॉ. विद्यानंद सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समरसता और समानता का जो मार्ग दिखाया, वही मार्ग आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करता है. उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देकर बाबा साहेब के सपनों को साकार करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया. सभी ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि समाज के हर वर्ग तक विकास, शिक्षा एवं अवसर पहुँचाने में सकारात्मक भूमिका निभाते हुए एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण में योगदान देते रहेंगे.










Post a Comment

0 Comments