धरौली धाम में खेल और भक्ति का संगम : 20 से 26 दिसंबर तक फुटबॉल महोत्सव, 27 को भजन-कीर्तन और भंडारे के साथ होगी भव्य परिणति ..

कहा कि धरौली धाम में आयोजित इस भव्य आयोजन पर श्री हनुमान जी महाराज और कुलदेवी माता कराती की दिव्य कृपा निरंतर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इन्हीं की कृपा एवं मार्गदर्शन से हर वर्ष यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न होता है और समाज में एकता, ऊर्जा और सकारात्मकता का संदेश प्रसारित होता है.

फाइल इमेज 





                                         






- 25 दिसंबर को सेमीफाइनल और 26 को फाइनल मुकाबला, मैदान में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह चरम पर
- स्वर्गीय बाबू राजमोहन सिंह की 82वीं जयंती पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम 
- 27 दिसंबर को हनुमंत कुटिर, धरौली धाम में भजन-कीर्तन और विशाल भंडारा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वर्गीय बाबू राजमोहन सिंह की 82वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष धरौली धाम में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 20 दिसंबर 2025 से शुरू हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले और आसपास के क्षेत्रों की कई दमदार टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे मैदान और दर्शकदीर्घा दोनों में उत्साह का माहौल बना हुआ है.
फाइल इमेज 

जानकारी देते हुए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि धरौली धाम में आयोजित इस भव्य आयोजन पर श्री हनुमान जी महाराज और कुलदेवी माता कराती की दिव्य कृपा निरंतर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इन्हीं की कृपा एवं मार्गदर्शन से हर वर्ष यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न होता है और समाज में एकता, ऊर्जा और सकारात्मकता का संदेश प्रसारित होता है.

कार्यक्रम के अनुसार 25 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 26 दिसंबर को बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला दर्शकों के बीच रोमांच का चरम लेकर आएगा. आयोजन समिति के अनुसार यह प्रतियोगिता युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने और स्थानीय प्रतिभाओं को उच्च मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष कराई जाती है.

कार्यक्रम का अंतिम दिन 27 दिसंबर भक्ति और प्रसाद वितरण को समर्पित रहेगा. हनुमंत कुटिर, धरौली धाम में सुबह से ही भजन-कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन होगा. श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. आयोजकों ने कहा कि यह कार्यक्रम खेल के साथ-साथ आस्था, संस्कृति और सामाजिक सद्भाव का उत्सव है.

अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह और संगिता सिंह ने सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा प्रेमीजनों से आग्रह किया है कि उपस्थित होकर आयोजन की भव्यता बढ़ाएं और स्वर्गीय बाबू राजमोहन सिंह जी की स्मृति को श्रद्धांजलि अर्पित करें. सिंह परिवार एवं धरौली धामवासी सभी अतिथियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेलकूद मनुष्य के जीवन में उत्साह, ऊर्जा और अनुशासन का संचार करता है, इसलिए युवाओं को मैदान से जुड़े रहना चाहिए.









Post a Comment

0 Comments