प्रथम सत्र के बाद हुई यह उच्चस्तरीय चर्चा राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात से डुमराँव में कानून-व्यवस्था सुधारने और विकास परियोजनाओं को गति देने की दिशा में ठोस कदम उठने की उम्मीद है.
- विधानसभा सत्र के समापन के बाद हुई शिष्टाचार भेंट, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मान
- डुमराँव में सुरक्षा बढ़ाने, लंबित मामलों के निपटारे और विकास योजनाओं पर गहन चर्चा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव के नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र के समापन के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी से महत्वपूर्ण मुलाकात की. इस दौरान विधायक राहुल सिंह ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर गृहमंत्री का सम्मान किया और गृह विभाग का दायित्व संभालने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी.
मुलाकात के दौरान विधायक राहुल सिंह ने डुमराँव विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने गृहमंत्री का ध्यान क्षेत्र में बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने, पुलिस-प्रशासन की सक्रियता बढ़ाने और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन की जरूरत पर दिलाया. राहुल सिंह ने स्पष्ट कहा कि डुमरांव की आम जनता की सुरक्षा और शांति उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और गृह मंत्रालय के सहयोग से क्षेत्र को सुरक्षित और विकसित बनाने के प्रयास और तेज किए जाएंगे.
विधायक की बातों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने भरोसा दिलाया कि सरकार बिहार के हर विधानसभा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और विकास को लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नए जनप्रतिनिधियों के सुझाव और सहयोग से सरकारी कार्य जनता के बीच और अधिक प्रभावी रूप से पहुंचेगा, जिससे विकास और सुशासन को नई गति मिलेगी.
प्रथम सत्र के बाद हुई यह उच्चस्तरीय चर्चा राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात से डुमराँव में कानून-व्यवस्था सुधारने और विकास परियोजनाओं को गति देने की दिशा में ठोस कदम उठने की उम्मीद है. स्थानीय नागरिक भी मुलाकात के बाद क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की संभावना को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. विधायक के साथ सामाजिक कर्यकर्ता सह व्यवसायी अमित सिंह भी मौजूद थे.






.png)
.gif)








0 Comments