निर्माण कार्य के बीच अचानक तीन मकान भरभरा कर गिर गए. इस दुर्घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन चार मवेशियों के मरने की पुष्टि की गई है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए.
अहिरौली वार्ड 38में हादसा, चार मवेशियों की मौत
कंपन से घर ढहे, आसपास के मकानों में दरारें
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर परिषद क्षेत्र के अहिरौली वार्ड संख्या 38 में नाला निर्माण के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है. निर्माण कार्य के बीच अचानक तीन मकान भरभरा कर गिर गए. इस दुर्घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन चार मवेशियों के मरने की पुष्टि की गई है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए. फिलहाल स्थानीय निवासियों के द्वारा राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है.
स्थानीय निवासियों के अनुसार नगर परिषद द्वारा वार्ड में नाली निर्माण कराया जा रहा है. इसी क्रम में पोकलेन मशीन से गड्ढे की खुदाई की जा रही थी. खुदाई के दौरान हुए तेज कंपन के कारण पास के मकान कमजोर हो गए और देखते ही देखते ढह गए. लोगों ने बताया कि जिस समय मकान गिरे, उस वक्त न तो घरों के भीतर कोई मौजूद था और न ही आसपास कोई खड़ा था. यदि ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना के बाद आसपास के कुछ अन्य मकानों में भी दरारें दिखाई देने लगी हैं. इससे लोगों में भय का माहौल है और वे अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में पर्याप्त सावधानी नहीं बरती जा रही, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए और आगे निर्माण कार्य से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. वहीं, नगर परिषद द्वारा मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.





.png)
.gif)







0 Comments