सोशल मीडिया चलाने का अनुभव हो, स्मार्टफोन हैंडलिंग आती हो और स्पष्ट रूप से बात करने की क्षमता हो तो चयन की संभावना और बढ़ जाएगी. साथ ही तेजी से सीखने और दिए गए काम को समय पर पूरा करने की योग्यता को विशेष महत्व दिया जाएगा.
इंस्टाग्राम–फेसबुक अकाउंट संभालने वाले फुल टाइम कर्मी की तलाश
7,000 रुपए मासिक वेतन, समय पर आने और ईमानदारी को दी जाएगी प्राथमिकता
बक्सर. शहर के पुराना चौक स्थित आरके ज्वेलर्स ने सोशल मीडिया संभालने के लिए फुल टाइम कर्मी की नियुक्ति की घोषणा की है. दुकान प्रबंधन ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम बढ़ने के साथ अब इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने के लिए युवा कर्मी की जरूरत है. चयनित उम्मीदवार को अकाउंट ऑपरेट करना, फोटो व रील अपलोड करना, व्यूज़ और रिपोर्ट मॉनिटर करना तथा साप्ताहिक मीटिंग में परफॉरमेंस बताने की जिम्मेदारी दी जाएगी.
प्रबंधन के अनुसार उम्मीदवार को समय के प्रति जिम्मेदार, ईमानदार और मेहनती होना चाहिए. सोशल मीडिया चलाने का अनुभव हो, स्मार्टफोन हैंडलिंग आती हो और स्पष्ट रूप से बात करने की क्षमता हो तो चयन की संभावना और बढ़ जाएगी. साथ ही तेजी से सीखने और दिए गए काम को समय पर पूरा करने की योग्यता को विशेष महत्व दिया जाएगा.
भर्ती पूरी तरह फुल टाइम होगी जिसमें सुबह 11 बजे से शाम 8:30 बजे तक ड्यूटी तय की गई है. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 7,000 रुपए सैलरी दी जाएगी. आरके ज्वेलर्स ने स्पष्ट किया है कि इच्छुक युवक कॉल न करें, बल्कि आवेदन केवल व्हाट्सएप पर भेजें. इसके लिए उम्मीदवार अपना नाम, उम्र और अनुभव लिखकर 8789835290 पर भेज सकते हैं. दुकान प्रबंधन ने कहा कि बक्सर के युवाओं के लिए यह नौकरी सोशल मीडिया कौशल विकसित करने और करियर निर्माण का बेहतर अवसर है.






.png)
.gif)







0 Comments