बताया कि जनता दरबार में लगभग 15 से अधिक मामले सामने आए, जिनमें अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे. उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में पारिवारिक बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी.
![]() |
| जन सुनवाई करते एडीपीओ |
- अधिकांश मामले भूमि विवाद से जुड़े, थाना स्तर पर समाधान के दिए निर्देश
- जनता दरबार के बाद थाने का निरीक्षण, पंजियों का अवलोकन कर दिए आवश्यक दिशानिर्देश
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय के द्वारा इटाढ़ी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में पहुंचे आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.
एसडीपीओ गौरव पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता दरबार में लगभग 15 से अधिक मामले सामने आए, जिनमें अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे. उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में पारिवारिक बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी. सभी मामलों की बारी-बारी से सुनवाई की गई.
सुनवाई के दौरान जो मामले थाना स्तर से सुलझाए जा सकते थे, उनमें संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं, अन्य मामलों में शिकायतकर्ताओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया, ताकि वे विधिसम्मत तरीके से अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें.
जनता दरबार के उपरांत एसडीपीओ के द्वारा इटाढ़ी थाना का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान थाने की विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया और विधि-व्यवस्था, अभिलेखों के संधारण तथा कार्यप्रणाली को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए.





.png)
.gif)







0 Comments