रेलवे स्टेशन के पास होटल में देह व्यापार का शक, प्रशासन की औचक कार्रवाई ..

होटल में ठहरे युवक और युवती पति-पत्नी प्रतीत नहीं हो रहे थे. हालांकि संबंधित व्यक्ति द्वारा यह दावा किया गया कि वह अपनी पत्नी के साथ होटल में ठहरा हुआ है, लेकिन आगंतुक पंजी के कॉलम तीन में परिवार का कोई उल्लेख दर्ज नहीं था. 

जांच करते अधिकारी





                                         




  • एसडीपीओ और एसडीएम की संयुक्त जांच में आगंतुक पंजी में गंभीर अनियमितताएं उजागर
  • युवक-युवती के संबंध संदिग्ध, टैक्स चोरी की भी जताई गई आशंका

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे स्टेशन बक्सर के समीप स्थित एक होटल में देह व्यापार के संदेह के बीच प्रशासन ने औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान कई ऐसी अनियमितताएं सामने आईं, जिससे होटल में नियमों के उल्लंघन और अवैध गतिविधियों की आशंका गहराती नजर आई. आगंतुक पंजी के सही संधारण नहीं होने और संदिग्ध परिस्थितियों में युवक-युवती के पाए जाने से प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है.

अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय के साथ रेलवे स्टेशन के पास स्थित उक्त होटल की औचक जांच की गई. निरीक्षण के दौरान होटल के आगंतुक पंजी की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति की अकेली प्रविष्टि दर्ज पाई गई, जबकि वही व्यक्ति एक महिला के साथ होटल के कमरे में मौजूद था.

जांच के क्रम में यह भी स्पष्ट हुआ कि होटल में ठहरे युवक और युवती पति-पत्नी प्रतीत नहीं हो रहे थे. हालांकि संबंधित व्यक्ति द्वारा यह दावा किया गया कि वह अपनी पत्नी के साथ होटल में ठहरा हुआ है, लेकिन आगंतुक पंजी के कॉलम तीन में परिवार का कोई उल्लेख दर्ज नहीं था. इस विरोधाभास ने होटल प्रबंधन की भूमिका को भी संदेह के घेरे में ला दिया.

इसके अतिरिक्त आगंतुक पंजी के क्रमांक छह में भुगतान की राशि अंकित नहीं की गई थी. प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार की प्रविष्टियों के अभाव से टैक्स चोरी का प्रयास किया जा सकता है, जिससे सरकार को राजस्व की हानि पहुंचती है.

निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया होटल में देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियों की आशंका प्रतीत हो रही है. पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी और यदि होटल प्रबंधन द्वारा नियमों के उल्लंघन या अवैध गतिविधियों में संलिप्तता की पुष्टि होती है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि होटल संचालन में पारदर्शिता और नियमों का पालन अनिवार्य है.











Post a Comment

0 Comments