सुपर शक्ति टीएमटी एफई 600 का भव्य डीलर सम्मान समारोह आयोजित ..

अपने संबोधन में सुपर शक्ति टीएमटी एफई 600 की मजबूती, गुणवत्ता, तकनीकी विशेषताओं और आने वाले समय में कंपनी की विस्तार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. 

कार्यक्रम में मौजूद डीलर




                                         





  • क्षेत्र भर के डीलरों की सहभागिता, कंपनी के प्रति विश्वास और साझेदारी को मिली नई मजबूती
  • डीलरों को अंगवस्त्र, चांदी व आकर्षक उपहार देकर किया गया सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सुपर शक्ति टीएमटी एफई 600 की ओर से आज शहर के प्रतिष्ठित होटल द ईस्टर्न ग्रेस में डीलर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र भर से आए डीलरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कंपनी के प्रति अपनी आस्था, विश्वास और प्रतिबद्धता को मजबूती से दोहराया. आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में विधिवत तरीके से संपन्न हुआ.

यह सम्मान समारोह इस क्षेत्र के सम्माननीय डिस्ट्रीब्यूटर ओम श्री साईं इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसकी देखरेख प्रोपराइटर मनोज श्रीवास्तव ने की. उनके कुशल नेतृत्व और समन्वय से पूरा कार्यक्रम सुव्यवस्थित और यादगार बन सका. मंच, अतिथि सत्कार और सम्मान प्रक्रिया को लेकर डीलरों में विशेष उत्साह देखा गया.

कार्यक्रम में सुपर शक्ति कंपनी के बिहार हेड गोपाल सिन्हा एवं एरिया मैनेजर रोहित पांडेय ने संयुक्त रूप से डीलरों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में सुपर शक्ति टीएमटी एफई 600 की मजबूती, गुणवत्ता, तकनीकी विशेषताओं और आने वाले समय में कंपनी की विस्तार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. वक्ताओं ने कहा कि कंपनी अपने डीलरों को केवल व्यापारिक भागीदार नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा मानती है और भविष्य में भी उन्हें हर स्तर पर सहयोग मिलता रहेगा.

सम्मान समारोह के दौरान सभी डीलरों को अंगवस्त्र, चांदी एवं अन्य आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस सम्मान से डीलरों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ. डीलरों ने कंपनी की नीतियों, उत्पादों की गुणवत्ता और सहयोगात्मक रवैये की सराहना करते हुए सुपर शक्ति टीएमटी एफई 600 के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने का भरोसा जताया.











Post a Comment

0 Comments