उल्लेख है कि बक्सर न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से, बल्कि खेल प्रतिभाओं की दृष्टि से भी समृद्ध जिला रहा है. इसी जिले के मंझरिया गांव में जन्मे स्व. शिवनाथ सिंह ने अभावों और सीमित संसाधनों के बीच संघर्ष करते हुए अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में अपनी पहचान बनाई.

- खेल मंत्री को भेजा गया औपचारिक प्रस्ताव, बक्सर की खेल विरासत को सम्मान देने की मांग
- ग्रामीण पृष्ठभूमि से अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचे धावक को स्थायी श्रद्धांजलि देने पर जोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में प्रस्तावित स्टेडियम/आईटीआई ग्राउंड का नामकरण महान ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय शिवनाथ सिंह के नाम पर किए जाने की पहल की गई है. इस दिशा में सदर विधायक आनन्द मिश्र ने औपचारिक प्रस्ताव भेजते हुए बिहार सरकार से स्वीकृति देने का अनुरोध किया है. प्रस्ताव का उद्देश्य जिले की खेल परंपरा को सम्मान देना और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना बताया गया है.
विधायक द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में उल्लेख है कि बक्सर न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से, बल्कि खेल प्रतिभाओं की दृष्टि से भी समृद्ध जिला रहा है. इसी जिले के मंझरिया गांव में जन्मे स्व. शिवनाथ सिंह ने अभावों और सीमित संसाधनों के बीच संघर्ष करते हुए अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में अपनी पहचान बनाई. खेत-खलिहानों, कच्चे रास्तों और गंगा नदी के किनारे की रेतीली जमीन पर अभ्यास कर उन्होंने अद्भुत सहनशक्ति विकसित की.
प्रस्ताव में बताया गया है कि आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में बिना जूतों के दौड़ते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. बाद में भारतीय सेना में चयन के बाद बिहार रेजिमेंट में सेवा करते हुए उन्होंने कठोर अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर एशियाई खेलों और ओलंपिक जैसे विश्वस्तरीय आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
विधायक ने प्रस्ताव में यह भी रेखांकित किया है कि इतने महान खिलाड़ी को उनके गृह जिले में अब तक अपेक्षित सार्वजनिक सम्मान नहीं मिल पाया है. यदि प्रस्तावित स्टेडियम का नामकरण “शिवनाथ सिंह स्टेडियम, बक्सर” किया जाता है, तो यह उनके संघर्षपूर्ण जीवन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और ग्रामीण युवाओं के लिए स्थायी प्रेरणा का स्रोत बनेगा.




.png)
.gif)







0 Comments