मजदूर की मौत मामले में विधायक ने किया हस्तक्षेप, पत्नी को आजीवन पेंशन, बच्चे को सहायता और 11 लाख मुआवजे का आश्वासन ..

विधायक ने संबंधित प्रशासन और पावर प्लांट प्रबंधन से बातचीत कर पीड़ित परिवार को तत्काल राहत दिलाने की पहल की. विधायक के हस्तक्षेप के बाद मुआवजा और आर्थिक सहायता को लेकर निर्णय लिया गया.

पॉवर प्लांट में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि व अन्य






                                         



  • थर्मल पावर प्लांट में कल हुए हादसे के बाद पीड़ित परिवार को दिलाई गई त्वरित राहत
  • बॉयलर गिरने से हुई थी मजदूर की मौत, प्रशासन और कंपनी ने तय किया मुआवजा व पेंशन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के थर्मल पावर प्लांट में कल काम के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में मजदूर राजकुमार की मौत के मामले में सदर विधायक आनन्द मिश्र ने हस्तक्षेप किया है. हादसे में ऊपर से भारी बॉयलर गिर जाने के कारण मजदूर उसकी चपेट में आ गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

मामले की जानकारी मिलते ही सदर विधायक ने संबंधित प्रशासन और पावर प्लांट प्रबंधन से बातचीत कर पीड़ित परिवार को तत्काल राहत दिलाने की पहल की. विधायक के हस्तक्षेप के बाद मुआवजा और आर्थिक सहायता को लेकर निर्णय लिया गया, जिससे परिवार को भविष्य के लिए आर्थिक संबल मिल सके.

तय निर्णय के अनुसार मृतक के बच्चे को 25 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 750 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, ताकि उसकी पढ़ाई और भविष्य प्रभावित न हो. वहीं मृतक की पत्नी को प्रतिमाह 2900 रुपये की आजीवन पेंशन देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

इसके साथ ही पावर मेक कंपनी ने भी बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने मृतक मजदूर की पत्नी संगीता देवी को कुल 32 लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. इसमें से 1 लाख रुपये की राशि अंतिम संस्कार के लिए तत्काल दी गई है, जबकि शेष राशि जल्द ही डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से सीधे पत्नी के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे.

इस पूरे मामले में विधायक की सक्रियता और संवेदनशील पहल से यह स्पष्ट हुआ है कि पीड़ित मजदूर परिवार को समय रहते न्याय और आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया गया है.







Post a Comment

0 Comments