रामरेखा घाट के रामेश्वर नाथ मंदिर की न्यास समिति बनेगी, आम लोगों को मिला मौका ..

प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 11 सदस्यीय न्यास समिति के लिए उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव और सदस्य पदों पर चयन किया जाएगा. इसके लिए बक्सर जिले के ऐसे नागरिक आवेदन कर सकते हैं, जिनका कोई आपराधिक इतिहास न हो.








                                         




  • 11 सदस्यीय समिति के लिए आवेदन शुरू, SDM करेंगे चयन प्रक्रिया पूरी
  • हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने तेज की पहल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ऐतिहासिक रामरेखा घाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर में जल्द ही नई न्यास समिति का गठन होने जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन ने आम नागरिकों के लिए आवेदन का अवसर खोल दिया है. खास बात यह है कि मंदिर की व्यवस्था और संचालन से जुड़ने का यह मौका उन लोगों को मिलेगा, जो न सिर्फ धार्मिक प्रवृत्ति के हैं, बल्कि समाज में स्वच्छ छवि भी रखते हैं.

श्री रामेश्वर नाथ मंदिर एक निबंधित सार्वजनिक धार्मिक न्यास है, जिसका निबंधन संख्या 4079 है. वर्तमान न्यास समिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, जिसके बाद नई समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है. बिहार उच्च न्यायालय, पटना ने सीडब्ल्यूजेसी संख्या 17322/2022 में 23 जुलाई 2024 को राज्य के सभी मठों और मंदिरों में न्यास समिति गठन के स्पष्ट निर्देश दिए थे. इसके बाद अपर समाहर्ता बक्सर और बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने भी पत्र जारी कर समिति गठन का निर्देश दिया.

विदित हो कि श्री रामेश्वर नाथ मंदिर की न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर (सदर) होते हैं. ऐसे में पूरी चयन प्रक्रिया को संपन्न कराने की जिम्मेदारी भी एसडीएम को ही सौंपी गई है.

प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 11 सदस्यीय न्यास समिति के लिए उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव और सदस्य पदों पर चयन किया जाएगा. इसके लिए बक्सर जिले के ऐसे नागरिक आवेदन कर सकते हैं, जिनका कोई आपराधिक इतिहास न हो, जो अच्छे आचरण वाले धार्मिक व्यक्ति हों और मंदिर या मठ से प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से लाभान्वित न होते हों. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास निर्धारित की गई है.

पूर्व में जमा किए गए कई आवेदन अपूर्ण पाए गए हैं. ऐसे सभी आवेदकों को विहित प्रपत्र में दोबारा आवेदन करने का निर्देश दिया गया है.

इच्छुक पुरुष और महिला आवेदक समाचार पत्र में सूचना प्रकाशन की तिथि के बाद 24 जनवरी 2026 की अपराह्न 5 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर अनुमंडल कार्यालय, बक्सर (सदर) में आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन के साथ सभी आवश्यक प्रमाण पत्र और अनुलग्नक संलग्न करना अनिवार्य होगा.

प्रशासन का मानना है कि नई न्यास समिति के गठन से मंदिर की धार्मिक, सांस्कृतिक और व्यवस्थागत गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी, वहीं आम लोगों की सहभागिता से पारदर्शिता भी बढ़ेगी.







Post a Comment

0 Comments