कड़ाके की ठंड में राहत की गर्माहट, एसडीएम के नेतृत्व में महादलित बस्तियों तक पहुंची रेडक्रॉस की मदद ..

उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवी संगठनों के सहयोग से ही जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंच पाती है.






                                         



  • रेडक्रॉस की पहल से कंबल, बर्तन सेट, बिस्किट और तिरपाल पाकर जरूरतमंद परिवारों को मिली राहत
  • प्रशासन की मौजूदगी में ठंड से जूझ रहे गरीब और असहाय परिवारों के चेहरे खिले

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : कड़ाके की ठंड के बीच इटाढ़ी प्रखंड के बालादेबा गांव और धनसोई की महादलित बस्तियों में शुक्रवार को मानवीय संवेदना की एक सशक्त तस्वीर देखने को मिली. रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा ने जरूरतमंद परिवारों के बीच ठंड राहत सामग्री का वितरण किया, जिससे ठंड से जूझ रहे गरीब और असहाय परिवारों को बड़ी राहत मिली.

बालादेबा गांव स्थित महादलित बस्ती में बड़ी संख्या में परिवारों को कंबल, बर्तन सेट, बिस्किट, तिरपाल सहित अन्य आवश्यक सामग्रियां दी गईं. ठंड के मौसम में यह सहायता बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए बेहद जरूरी साबित हुई. राहत सामग्री मिलने के बाद बस्ती में संतोष और उम्मीद का माहौल नजर आया.


कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की ओर से मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंद वर्गों की मदद करना सामाजिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी है. उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवी संगठनों के सहयोग से ही जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंच पाती है.

रेड क्रॉस जिला शाखा के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने बताया कि संस्था लगातार सेवा और आपदा राहत के कार्यों में सक्रिय है और आगे भी ऐसे मानवीय प्रयास जारी रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों को कठिन समय में सहारा मिल सके.

इसी क्रम में धनसोई महादलित बस्ती में भी रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कंबल और बिस्किट का वितरण किया गया. यहां भी बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को ठंड से बचाव के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिससे लोगों को ठंड में राहत मिली.

कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, राज्य प्रतिनिध सचिन कुमार, सुमित मानसिंहका, अवधेश कुमार, हनुमान अग्रवाल सहित रेड क्रॉस के अन्य सदस्य मौजूद रहे. राहत सामग्री पाकर लाभार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.







Post a Comment

0 Comments