केशोपुर गांव में 12 फीट लंबे विशाल अजगर का रेस्क्यू, इलाके में मचा हड़कंप ..

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इसकी सूचना नहीं दी जाती तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था. बच्चों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर गांव में खासा डर का माहौल बन गया था.

 






                                         


  • 15 किलो से अधिक वजन का अजगर, बक्सर में अब तक का सबसे लंबा सांप बताया जा रहा
  • गंगा तटीय इलाकों में अजगरों की बढ़ती मौजूदगी, स्नेक रेस्क्यूअर हरिओम चौबे ने सुरक्षित रेस्क्यू किया

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के केशोपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के पास करीब 12 फीट लंबा विशाल अजगर देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्नेक रेस्क्यूअर हरिओम चौबे ने काफी मशक्कत के बाद अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि इस अजगर का वजन 15 किलो से अधिक है और यह बक्सर जिले में अब तक का सबसे लंबा सांप माना जा रहा है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, अजगर काफी ताकतवर था और किसी भी कुत्ते, हिरण के बछड़े या छोटे जानवर को आसानी से निगलने में सक्षम है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इसकी सूचना नहीं दी जाती तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था. बच्चों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर गांव में खासा डर का माहौल बन गया था.

स्नेक रेस्क्यूअर हरिओम चौबे ने बताया कि अजगर दुनिया के सबसे लंबे और ताकतवर सांपों में गिना जाता है, जिनकी लंबाई 30 फीट तक हो सकती है. बक्सर के गंगा तटीय इलाकों में ऐसे अजगर अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन इतना बड़ा अजगर मिलना बेहद दुर्लभ है.

रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया. ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और स्नेक रेस्क्यू टीम की तत्परता की सराहना की. वन्यजीव विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मामलों में घबराने के बजाय तुरंत विशेषज्ञों को सूचना दें, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.







Post a Comment

0 Comments