ब्रह्मपुत्र मेल में छूटे बैग में थे 2 लाख रुपये, आरपीएफ की सतर्कता से यात्री को मिले वापस ..

जब ट्रेन बक्सर स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ पोस्ट बक्सर के अधिकारी एवं जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित कोच को अटेंड किया और बर्थ नंबर 13 से दोनों ट्रॉली बैग एवं एक पिठू बैग सुरक्षित उतार लिया. 






                                         



  • रेल मदद से मिली सूचना, बक्सर स्टेशन पर उतारे गए दो ट्रॉली बैग और पिठू बैग
  • दो लाख रुपये नकद व सामान यात्री को सौंपा, आरपीएफ की कार्यशैली की सराहना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ब्रह्मपुत्र मेल में सफर कर रहे एक वरिष्ठ यात्री का सामान ट्रेन में छूट जाने के बाद आरपीएफ बक्सर की त्वरित और सजग कार्रवाई से सुरक्षित बरामद कर उन्हें सही सलामत लौटा दिया गया. इस दौरान यात्री का दो लाख रुपये नकद समेत अन्य जरूरी सामान सुरक्षित पाया गया, जिससे रेल सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली की व्यापक सराहना हो रही है.

आज दिनांक 27.01.2026 को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से रेल मदद के माध्यम से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र मेल के कोच H-1, बर्थ नंबर 13 पर एक यात्री का दो ट्रॉली बैग और एक पिठू बैग छूट गया है. बताया गया कि यात्री आरा स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे, इसी दौरान गाड़ी खुल गई और यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं सके.

सूचना मिलने के बाद जब ट्रेन बक्सर स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ पोस्ट बक्सर के अधिकारी एवं जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित कोच को अटेंड किया और बर्थ नंबर 13 से दोनों ट्रॉली बैग एवं एक पिठू बैग सुरक्षित उतार लिया. इसके बाद यात्री को इसकी सूचना दी गई.

यात्री की पहचान सब्बाज खान, उम्र करीब 66 वर्ष, पिता अहमद खान, निवासी फौजदारी पट्टी गुरुद्वारा रोड, नागांव, असम के रूप में हुई. पोस्ट पर पहुंचने के बाद यात्री ने बताया कि दोनों ट्रॉली बैग में एक-एक लाख रुपये नकद के अलावा कपड़े और दवाइयां रखी हुई हैं. यात्री की मौजूदगी में लॉक खुलवाकर जांच की गई, जिसमें दोनों ट्रॉली बैग से 500 रुपये के नोटों की चार-चार गड्डी, कुल दो लाख रुपये नकद तथा लगभग 30,000 रुपये का अन्य सामान पाया गया.

संपूर्ण सत्यापन और पहचान के बाद नगद रुपये एवं सभी सामान यात्री को सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिए गए. इस नेक और सराहनीय कार्य के लिए यात्री ने आरपीएफ बक्सर की खुले दिल से प्रशंसा की.

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने किया. उनके साथ उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सहायक उप निरीक्षक नंदलाल राम और आरक्षी बीके सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. आरपीएफ जवानों की तत्परता और ईमानदारी की चर्चा अन्य यात्रियों के बीच भी सराहना का विषय बनी हुई है.









Post a Comment

0 Comments