मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम से आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, मरीजों और व्यापारियों को भी रोजाना कठिनाई झेलनी पड़ती है.
- डुमरांव के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद
- तीन आरओबी निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने के संकेत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव के विकास को नई गति देने की दिशा में एक अहम पहल सामने आई है. डुमराँव के जदयू विधायक राहुल सिंह ने दानापुर मंडल के डीआरएम विनोद कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित रेलवे योजनाओं को मजबूती से उठाया. इस मुलाकात में डुमराँव रेलवे स्टेशन की यात्री सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ तीन महत्वपूर्ण रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराने की मांग रखी गई.
विधायक राहुल सिंह ने डीआरएम को सौंपे गए ज्ञापन में पूर्वी रेलवे फाटक, पश्चिमी रेलवे फाटक और न्यू बायपास सड़क पर अलग-अलग आरओबी निर्माण की आवश्यकता को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि डुमरांव स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम से आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, मरीजों और व्यापारियों को भी रोजाना कठिनाई झेलनी पड़ती है.
विधायक ने कहा कि तीनों स्थानों पर आरओबी का निर्माण होने से न सिर्फ यातायात सुचारु होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी उल्लेखनीय कमी आएगी. यह परियोजनाएं डुमराँव के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होंगी.
डीआरएम विनोद कुमार ने विधायक की मांगों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत डुमराँव रेलवे स्टेशन के विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं और जून माह तक आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी. साथ ही तीसरे आरओबी समेत अन्य प्रस्तावित कार्यों की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी. इसके अलावा विधायक ने टुडीगंज रेलवे स्टेशन के विकास और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग भी रखी.
इस मुलाकात के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि यदि प्रस्तावित योजनाएं धरातल पर उतरती हैं तो डुमराँव की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल जाएगी. विधायक राहुल सिंह के प्रयासों की इलाके में व्यापक सराहना हो रही है.




.png)


.png)
.gif)







0 Comments